ICC टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बने रवींद्र जडेजा, मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने का मिला है इनाम

Ravindra Jadeja: ICC ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी किया है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

Ravindra Jadeja: ICC ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी किया है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Photograph: (Social Media)

Ravindra Jadeja ICC Test All-Rounder Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा रैंकिंग जारी की है. ICC की टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा नंबर-1 बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जडेजा ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने शतक भी जड़ा था, जिसका ईनाम अब उन्हें ICC से मिला है. 

ICC टेस्ट रैकिंग में नंबर-1 पर रवींद्र जडेजा

Advertisment

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. ICC टेस्ट ऑलराउंडर रैकिंग में रवींद्रजडेजा के अब 422 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के मेहदीहसनमेराज हैं. हालांकि जडेजा का उनसे 117 अंक ज्यादा है. मेहदी के 305 अंक हैं. वहीं 301 अंक के साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 5 पायदान की छलांग लगाते हुए 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि गेंदबाजी की रैकिंग में जडेजा 14वें पायदान पर हैं.

जो रूट ICC टेस्टरैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज इंग्लैंड के जो रूट (Jor Root) हैं. इंग्लैंड दिग्गज बल्लेबाजजोरूट 904 कीरेटिंगकेसाथ नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर परन्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाजकेनविलियमसन हैं. उनकी रेटिंग 867 की है. जबकि 834 रेटिंग के साथ इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीवस्मिथ816 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं.

ऋषभ पंत को एक स्थान का हुआ फायदा

साउथअफ्रीका के कप्तान टेम्बाबावुमा 790 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं. श्रीलंका के कामेंदुमेंडिस भी एक स्थान का छलांग लगाते हुए 781 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पहुंच गए हैं. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है. पंत अब अब 776 की रेटिंग के साथर नंबर 7 पर चले गए हैं. 

यशस्वी जायसवाल को एकसथ तीन स्थानों का नुकसान

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को काफी नुकसान हुआ है. वो अब तीसरे नंबर से सीधे 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी रेटिंग 769 की है. जबकि टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल नंबर-9 पर बरकरार हैं. गिल की रेटिंग 754 की है. वहीं इंग्लैंड के बेनडकेट ने 5 स्थानों की छलगां लगाते हुए 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. डकेट की रेटिंग 743 हो गई है.

यह भी पढ़ें:  टेस्ट क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर

यह भी पढ़ें:  Pat Cummins: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng Ravindra Jadeja ICC latest Test rankings रवींद्र जडेजा ICC Test All-Rounder Rankings
Advertisment