Ravindra Jadeja India vs Australia: टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है, लेकिन अब हर किसी की नजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेला जाना है. लेकिन सीरीज से पहले ही कंगारू टीम खौफ में हैं, क्योंकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो गई है. वह अभी रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: इन दो खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया से छुट्टी! लगातार बन रहे हैं हार का कारण
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. जडेजा चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे, लेकिन अब उनकी वापसी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले वह रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए कप्तानी करने मैदान में आए और आते ही धमाल मचा दिया.
रवींद्र जडेजा की शानदार वापसी
रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने कुल 8 विकेट चटकाए और बल्ले से भी कुछ रन भी बनाए. धमाल तो तब मचा जब उन्होंने तमिलनाडु के मिडिल ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया और सिर्फ 17 ओवर में 7 विकेट झटक लिए.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 शुरू होने से पहले सामने आई पंजाब किंग्स की बड़ी कमजोरी, नहीं बनेगी चैंपियन!
बता दें कि साल 2017 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस सीरीज में 25 विकेट झटके थे और बल्ले से दो अर्धशतक भी लगाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय दौरे पर आ रही है और जडेजा भी वापसी कर रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम खौफ में है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद