IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले ही दिन भारतीय स्पिनरों का धमाल देखने को मिला. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला इंग्लैंड टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. इंग्लैंड की टीम ने 137 पर ही 6 विकेट गंवा दिए. इस दौरान जडेजा ने 2 विकेट हासिल कर एक खास मुकाम को हासिल किया.
जडेजा के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले ही दिन जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए. इसी के जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लिए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 550 से ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें भारतीय गेंदबाज बने हैं. उनसे पहले अभी तक अनिल कुंबले, कपिल देव, जहीर खान, हरभजन सिंह, आर अश्विन और जवागल श्रीनाथ ये कारनामा कर चुके हैं. भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने चटकाए हैं. उनके नाम 956 विकेट दर्ज हैं.
ऐसा रहा है जडेजा का करियर
रवींद्र जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट क्रिकेट खेला है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 टेस्ट मैचों 275 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 197 वनडे मैचों में 220 विकेट चटकाए हैं. वहीं 66 T20I मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा बल्ले से भी उन्होंने रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा के नाम 2804 रन और वनडे में 2756 रन दर्ज हैं. इंंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में जडेजा टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे
पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (डब्ल्यू), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच.