IND vs ENG : दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI में 2 बदलाव पक्के, राहुल और जडेजा की जगह लेंगे ये नए खिलाड़ी

Ravindra Jadeja : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं? आइए जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ravindra Jadeja : इंग्लैंड के साथ खेले गए हैदराबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे हैं. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते अगले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अपकमिंग मैच में टीम इंडिया को शायद ही ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की कमी खले, क्योंकि सिलेक्शन कमेटी ने एक बेहतरीन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल कर लिया है और इस बात की काफी उम्मीद है कि सुंदर अगले मैच में जड्डू को रिप्लेस कर सकते हैं. 

केएल राहुल की जगह ले सकते हैं सरफराज खान

लगातार घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को आखिरकार भारत की टेस्ट टीम में शामिल कर लिया है. सरफराज को भी डेब्यू कैप मिलना तय माना जा रहा है. असल में, केएल राहुल इंजरी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. वहीं, केएस भर विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं. 

Ravindra Jadeja को रिप्लेस कर सकते हैं सुंदर

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. मगर, इस मैच में रवींद्र जडेजा की जगह प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. सुंदर जडेजा के परफैक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं. जी हां, वह बल्ले से योगदान देने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प देते हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रवींद्र जडेजा के पास काफी अनुभव है, मगर उनकी गैरमौजूदगी में सुंदर कप्तान को उनकी कमी खलने नहीं देंगे. 

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :  रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.

दूसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें : 'कोहली ने गाली-गलौच की, मुझपर थूका भी...' पूर्व अफ्रीकी कप्तान एल्गर ने विराट पर लगाया आरोप

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi kl-rahul Ravindra Jadeja Saurabh Kumar Sarfaraz Khan Washington Sundar Visakhapatnam Test Team India probable playing 11 Team India playing xi in the second test
Advertisment
Advertisment
Advertisment