Advertisment

IND vs AUS: यूं ही नहीं कहते 'सर जडेजा', पहले फिरकी से कंगारूओं को फंसाया, फिर बल्ले से की धुनाई

जडेजा पिछले साल खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
sar jadeja

Ravindra Jadeja( Photo Credit : Social Media)

Ravindra Jadeja India vs Australia Nagpur Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border-Gavaskar Trophy 2023) का पहला मैच खेला जा रहा है. करीब 5 महीने बाद चोट से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने धमाकेदार वापसी की है. इस मैच जडेजा ने पहले गेंदबाजी करते हुए धमाल मचाया. उन्होंने पांच विकेट चटकाए और अब बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. जडेजा मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 66 रन बना बनाकर नाबाद हैं.  

Advertisment

चोट के बाद की धमाकेदार वापसी

जडेजा पिछले साल खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके घुटने में चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. अपनी रिकवरी के साथ उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब किया. रिकवरी के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले जडेजा ने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से एक मैच खेला, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में करते हुए 7 विकेट चटकाए. वहां से उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी की. उन्होंने इस बारे में बताया था कि वो एनसीएस में हर दिन कई ओवर्स फेंकते थे, जिससे वो दोबारा लय प्राप्त कर सकें. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया धमाल 

Advertisment

जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दमदार वापसी की. पहले गेंदबाजी में उन्होंने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. इसमें उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मर्फी को अपना शिकार बनाया. 

इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने पहले रोहित शर्मा के साथ पारी संभाली फिक अक्षर पटेल के साथ जानदार साझेदारी की. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया इस मैच में 144 रनों की बढ़त ले ली है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं. जडेजा 66 रन और अक्षर 52 बनाए हैं. 

Jadeja's 5 wicket haul rohit sharma nagpur test Ind Vs Aus 1st tes Ravindra Jadeja todd murphy ravindra jadeja nagpur test india vs australia nagpur test india vs australia Day 2 highlight NAGPUR TEST nagpur test Day 2 रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment