Advertisment

अक्षर vs जडेजा, कौन करेगा नंबर-7 पर बल्लेबाजी? आकाश चोपड़ा का जवाब कर देगा हैरान

Ravindra Jadeja vs Axar Patel : अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच के बाद सवाल उठ रहे हैं कि नंबर-7 पर अक्षर पटेल खेलेंगे या रवींद्र जडेजा? आकाश चोपड़ा ने किसे चुना, जानें....

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ravindra Jadeja vs Axar Patel

Ravindra Jadeja vs Axar Patel( Photo Credit : social_media)

Advertisment

Ravindra Jadeja vs Axar Patel : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. अक्षर ने बेहद किफायती गेंदबाजी कर अफगान टीम के 2 विकेट भी निकाले. इसके बाद से ही क्रिकेट के गलियारों में ये बहस छिड़ गई है कि अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में बतौर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को खिलाया जाएगा या फिर अक्षर पटेल को... इस पर क्रिकेट स्पेशलिस्ट व फेमस कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है...

अक्षर या जडेजा किसे मिलेगा मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 17 रन देकर 2 विकेट निकाले. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब आकाश चोपड़ा ने स्पिन ऑलराउंडर के बारे में बात करते हुए कहा, ”अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. लेकिन सच कहूं तो मैं डर गया था. क्योंकि पिछली बार जब वह लगातार 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, तो वो ड्रॉप हो गए थे. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं ले जाया गया था. इसमें कोई शक नहीं है कि रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल नंबर-7 पर बल्लेबाजी करने के लिए परफेक्ट हैं. ये तय है कि इन दोनों में किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा. लेकिन मेरे हिसाब से ये अक्षर पटेल का नाम है. लेकिन पिछली सीरीज में जड्डू को उप-कप्तान बनाया गया था. हो सकता है कि शायद टीम रवींद्र जडेजा के बारे में सोच रही हो.”

ये भी पढ़ें : Video : डीपफेक का शिकार हुए सचिन तेंदुलकर, बेटी सारा को लेकर कहीं गईं झूठीं बातें...

अक्षर के आंकड़ें हैं शानदार

अक्षर ने अब तक 52 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 49 विकेट लेने के अलावा 361 रन बनाए हैं. इसके अलावा यदि उनके ओवरऑल टी-20 प्रदर्शन की बात करें, तो ऑलराउंडर ने 234 T20s में 200 विकेट लिए हैं और 2545 रन भी बनाए हैं. आपको बता दें, अक्षर पटेल फटाफट फॉर्मेट में शानदार हैं. वह आज तक टी20 इंटरनेशनल में 5 मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड जीत चुके हैं, वहीं जड्डू को केवल 3 बार ये अवॉर्ड मिला है. 

ये भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal : क्रीज पर यशस्वी से क्या बात करते हैं विराट कोहली? खुद क्रिकेटर ने बताया...

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi News in Hindi Yashasvi Jaiswal आकाश चोपड़ा Aakash Chopra रवींद्र जडेजा Ravindra Jadeja vs Axar Patel अक्षर पटेल
Advertisment
Advertisment