भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है. 2019 विश्व कप में मांजरेकर द्वारा जडेजा पर दिया गया बयान पूरे विश्व में चर्चा का विषय बन गया. दरअसल संजय मांजरेकर ने रविंद्र जडेजा को टुकड़ों में परफॉर्म करने वाला खिलाड़ी बताया था. इस बात का जवाब देते हुए जडेजा ने भी ट्वीट कर मांजरेकर पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट में मांजरेकर को 'शब्दों की पैचिश' करने वाला व्यक्ति बताया था. इसके बाद दोनों में विवाद की बातें सामने आती रही थी.
ये भी पढ़ें: T20 WC: 'मेलबर्न मेरा घरेलू मैदान...' पाकिस्तानी गेंदबाज की भारत को चेतावनी
जडेजा ने ट्वीट में लिखा 'मेरे प्यारे दोस्त'
गुरुवार को रविद्र जडेजा ने ट्वीट में मांजरेकर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मैं स्क्रीन पर मेरे प्यारे दोस्त को देख रहा हूं'. जडेजा ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट की पोस्ट मैच सेरेमनी देखते हुए संजय का ये फोटो शेयर किया. जडेजा के इतना लिखने से ये तो साफ नहीं हो पाया है कि क्या रविंद्र जडेजा, संजय मांजरेकर की कही सब बातें भूल गए हैं. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद थमता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA T20: जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, BCCI का ऐलान
भारत पाक मैच के बाद हुई दिलचस्प बात
एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाज पोस्ट मैच प्रेसेनटेंशन में संजय मांजरेकर और रविंद्र जडेजा आमने सामने आए और एक दिलचस्प बात हो गई. यहां अपनी बात शुरू करने से पहले मांजरेकर ने मुस्कुराते हुए जडेजा से पूछा था, ' मुझसे बात करने में कोई दिक्कत तो नहीं है ना जड्डू? इसपर रविंद्र जडेजा ने भी हंसते हुए जवाब दिया, 'जी हां, कोई दिक्कत नहीं है.'