IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के रिटेंशन की अपडेट सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आरसीबी इस बार मेगा ऑक्शन से पहले कुल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है. इसमें विराट कोहली के अलावा 2 भारतीय तेज गेंदबाज और एक विदेशी ऑलराउंडर का नाम शामिल है. बड़ी बात ये है कि फ्रेंचाइजी फाफ डु प्लेसिस को रिटेन नहीं करने वाली है.
4 खिलाड़ी होंगे रिटेन
विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की आन-बान और शान हैं. 2008 से ही कोहली आरसीबी का हिस्सा हैं. इसलिए उनका रिटेन होना तो हमेशा से ही तय था. मगर, मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी विराट कोहली के साथ-साथ स्टार विदेशी ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल को भी रिटेन करने वाली है. हालांकि, अब 31 अक्टूबर को फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल एनाउंसमेंट के साथ ही क्लीयर होगा कि फ्रेंचाइजी किन-किन प्लेयर्स को रिटेन करती है.
कौन होगा IPL 2025 में RCB का कप्तान?
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फाफ डु प्लेसिस की छुट्टी कर सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि फाफ के बाद RCB का अगला कप्तान कौन होगा? जैसा की सभी जानते हैं कि आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होने वाला है और कई बड़े खिलाड़ी इस बार अपनी-अपनी टीम से अलग होंगे. ऐसे में RCB के पास ऑक्शन से किसी बड़े खिलाड़ी को खरीदकर उसे कप्तानी सौंपने का मौका है.
आपको बता दें, फाफ को आईपीएल 2022 में आरसीबी की कप्तानी मिली थी. उनकी कैप्टेंसी में RCB ने भले ही ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन टीम ने 2 बार प्लेऑफ का सफर तय किया और अपने खेल से फैंस का दिल जीता.
पहली ट्रॉफी की तलाश में है RCB
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली टीमों में शामिल आरसीबी की टीम अभी भी अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश में है. सीजन बदले, कप्तान बदले, लेकिन अब तक इस टीम की किस्मत नहीं बदल सकी है. ऐसे में एक बार फिर IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फैंस उम्मीद करेंगे कि टीम इस बार अपनी पहली खिताबी जीत दर्ज करे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन की खबरों के बीच सामने आई मेगा ऑक्शन की तारीख, जानें कब और कहां लगेगी बोली?