जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) का भारत के प्रति क्या लगाव और प्यार है ये किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. जोंटी रोड्स हमेशा से भारत के कल्चर को प्यार करते आये हैं और इसी दीवानगी की वजह से उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी इंडिया रखा. जोंटी रोड्स के इस लगाव को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें एक खत लिखा. जिसमें प्रधानमंत्री जी ने लिखा कि भारत अपने 73 वें गणतंत्र दिवस मना रहा है. आपके प्यार और लगाव को हम सभी जानते हैं इसलिए मैं इस गणतंत्र दिवस की आपको शुभकामनाएं देता हूं.
इसके जबाव में जोंटी रोड्स ने ट्वीट किया कि धन्यवाद मोदी जी. मैं भारत की यात्रा करते हुए ही बड़ा हुआ हूं. मेरा पूरा परिवार साथ में गणतंत्र दिवस मनाता है. मैं भारत के सविंधान की इज्जत करता हूं. जय हिन्द
आपको बताते चलें कि जोंटी रोड्स को भारत की यात्रा करना बहुत ही पसंद है. साल में एक या दो बार भारत के अलग-अलग जगहों पर जोंटी रोड्स को घूमना पसंद है. जब क्रिकेट खेला करते थे तब भारत को दौरे पर सबसे पहले आ जाया करते थे. क्रिकेट करियर की बात करें तो 52 टेस्ट और 245 वन डे इन्होने साउथ अफ्रीका के लिए खेले हैं. जोंटी रोड्स को शुरू से ही एक बेहतरीन फील्डर माना जाता रहा है.