Advertisment

Rinku Singh ने कैसे किया फर्श से अर्श तक का सफर तय, टीम इंडिया के नए फिनिशर की कहानी

रिंकू सिंह अब तक भारत के लिए 15 T20I और दो ODI मैच खेल चुके है. T20I में रिंकू सिंह ने 176 की स्ट्राइक रेट और 89 के औसत से 356 रन बनाये है जिसमे अधिकतर पारी तब आयी है जब भारत को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rinku Singh

Rinku Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rinku Singh : वर्ल्ड क्रिकेट में आज रिंकू सिंह के नाम से कौन वाकिफ नहीं है. 26 वर्षिय रिंकू सिंह आज भारत के स्टार फिनिशर साबित हो रहे है. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए दमदार परफॉरमेंस देने के बाद सुर्ख़ियों में आए रिंकू सिंह की जर्नी की शुरुआत 2018 से होती है जब उन्होंने पहली बार KKR की जर्सी में आईपीएल में डेब्यू किया था. बता दे की रिंकू सिंह साल 2018 में केकेआर में आने से पहले 2017 में पंजाब किंग्स की टीम का भी हिस्सा रह चुके है. किसे पता था कि कोचिंग सेंटर में झाड़ू लगाने वाला लड़का एक दिन भारतीय टीम में एक अहम भूमिका अदा करेगा.
 
5 छक्कों ने बना दिया रातों रात स्टार 

आईपीएल 2023 में 9 अप्रैल (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया, जिसमे बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू ने ऐसे बल्लेबाजी की कि फैंस से लेकर क्रिकेट जगत तक हैरान रह गया. रिंकू की इस पारी की आज भी उसके कसीदे पढ़े जाते है. इस मैच में आखिरी के 7 गेंदों पे 40 रन बना के रिंकू ने इतिहास रच दिया, जिसमें छह छक्के और एक चौका शामिल था. आखिरी ओवर में जब कोलकाता को जीतने के लिए 29 रनों की दरकार थी तब रिंकू ने यश दयाल की गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच ने रिंकू को वो नाम दिलाई जिसके वो हकदार थे. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था की किसी टीम को आखिरी ओवर में इतने रन चेज किए हों.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास में पहले भी खेला जा चुका है डलब सुपर ओवर, तब बिश्नोई की टीम ने रोहित की टीम को दी थी मात

इस एक पारी ने रिंकू सिंह को आईपीएल के सुपरस्टार्स खिलाडियों की सूचि में शामिल कर दिया और उसके बाद से रिंकू लगातार हर मैच में कंसिस्टेंसी के साथ परफॉर्म करते गए. आईपीएल 2023 के 14 मैचों में रिंकू ने 150 की स्ट्राइक रेट से नंबर-6 पर बल्लेबाजजी करते हुए 474 रन बनाए. लगभग 59.25 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह अक्सर पवेलियन नॉटआउट जाते है, जो उन्हें एक ख़ास फिनिशर बनाता है. रिंकू की इस काबिलियत को शायद कोलकाता ने जल्दी ही समझ लिया था इसीलिए तो 2018 से लगातार ख़राब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें KKR ने हमेशा बैक किया.

रिंकू सिंह का डोमेस्टिक सीरीज में प्रदर्शन 

रिंकू सिंह ने अब तक 40 फर्स्ट क्लास, 50 लिस्ट ए और 78 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू ने 59.89 की औसत से 2875 रन बनाए जिसमें सात शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिंकू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 163 रन था. लिस्ट-ए में रिंकू ने 53 की औसत से 1749 रन बनाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में रिंकू सिंह के नाम 1 शतक और 16 अर्धशतक हैं. रिंकू ने टी20 मैचों में 6 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 1392 रन बनाए. 

रिंकू सिंह का भारत के लिए प्रदर्शन

रिंकू सिंह अब तक भारत के लिए 15 T20I और दो ODI मैच खेल चुके है. T20I में रिंकू सिंह ने 176 की स्ट्राइक रेट और 89 के औसत से 356 रन बनाए हैं, जिसमे अधिकतर पारी तब आयी है जब भारत को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी. रिंकू की शानदार आईपीएल परफॉरमेंस को देख कर इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें चांस दिया गया और वह इस पर खरे उतर रहे है. ODI की बात करे तो रिंकू ने 2 मैचों में 134 की स्ट्राइक रेट और 29.50 की औसत से 55 रन बनाया है.

sports hindi news cricket hindi news Rinku Singh ind vs afg Rinku singh team india rinku singh super over rinku singh double super over ind vs afg ind vs afg super over
Advertisment
Advertisment
Advertisment