IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया. इस मैच में भारत की गेंदबाजी ने खासा निराश किया और 209 रनों के लक्ष्य को भी बचा नहीं पाए. भारत इस मुकाबले को 4 विकेट से हार गया. कंगारुओं के खिलाफ मैच से पहले एक बार फिर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik) के बीच प्लेइंग 11 को लेकर कशमकश देखने को मिली, लेकिन टीम इंडिया इस बार दिनेश कार्तिक के साथ गई. हालांकि दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन 2022 में पंत के आंकड़े अभी भी कार्तिक से बेहतरीन नजर आते हैं.
कार्तिक से आगे पंत !
2022 की बात करें तो ऋषभ पंत ने 17 मैच खेले हैं जबकि दिनेश कार्तिक ने 19 मैच खेले हैं. पंत 16 बार बैंटिंग करने आए हैं और कार्तिक 15 बार बल्लेबाजी कर चुके हैं. 16 पारियों में ऋषभ पंत ने 25.91 की औसत से 311 रन बनाए हैं, तो वहीं दिनेश कार्तिक ने 15 पारियों में 19.90 की औसत से 199 रन बनाए हैं. साल 2022 में पंत और कार्तिक दोनों की ही स्ट्राइक रेट 135 के करीब रही है और दोनों के ही नाम एक-एक अर्धशतक भी है. दोनों बल्लेबाजों की बस बैंटिंग पॉजिशन ही दोनों के रनों में फर्क डालती दिखाई देती है. पंत आमुमन नंबर 4-5 पर बल्लेबाजी करते हैं जबकि कार्तिक नंबर 6-7 पर बल्लेबाजी करने आते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने दिनेश कार्तिक के बल्लेबाजी क्रम पर खड़े किए सवाल
एशिया कप में पंत तो कंगारुओं के खिलाफ कार्तिक को मौका
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ज्यादातर मुकाबलों में ऋषभ पंत के साथ जाती दिखाई दी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया. मोहाली टी-20 में दिनेश कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी करने भेजा गया. कार्तिक ने इस पारी में 5 गेंदों का सामने करते हुए मात्र 6 रन बनाए.