/newsnation/media/media_files/2025/07/24/rishabh-pant-2025-07-24-17-44-40.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (Social Media)
Rishabh Pant IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का जज्बा देख हर कोई हैरान है. मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. उनकी पैर की अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद BCCI ने बताया कि मेडिकल टीम ने पंत को 6 हफ्ते के लिए रेस्ट करने को कहा है, लेकिन पंत कहां मानने वाले थे दूसरे दिन बैट लेकर मैदान पर उतर ही गए.
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (RishabhPant) मैनचेस्टरटेस्ट के पहले दिन फॉर्म में नजर आ रहे थे. इस दौरान पंत ने क्रिसवोक्स की गेंद पर रिवर्सस्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और मैदान पर ही लेट गए. पंत ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनकी अंगुठे से खून भी निकल रहा था, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.
Rishabh Pant में है गजब का जज्बा
ऋषभ पंत की हालत देखकर ऐसा लगा था कि वो शायद इस मैच में दोबारा बैटिंग के लिए नहीं उतरे. बीसीसीआई ने भी कहा कि पंत को 6 हफ्ते के लिए रेस्ट के लिए कहा गया है, लेकिन मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने के 1 घंटे बाद ही पंत लंगड़ाते हुए मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पंत को मैदान पर उतरते देश मैनचेस्टर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक तालियां बजाने लगे, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
𝐆𝐫𝐢𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐏𝐀𝐈𝐍! 💪🏻👏🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 24, 2025
Nothing but respect as @RishabhPant17 battles through a serious leg injury, as he comes out in the middle determined, fighting, and winning hearts! ❤️#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/Y3btplYguVpic.twitter.com/tEqXirpr9J
𝗥𝗶𝘀𝗵𝗮𝗯𝗵 𝗣𝗮𝗻𝘁 🫡
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
That's it, that's the post
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND | @RishabhPant17pic.twitter.com/uhtBxiTWjR
ऐसा है मैनचेस्टर टेस्ट का अब तक का हाल
मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 6 विकेट पर 321 रन बना लिया है. बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है और जल्दी लंचब्रेक घोषित कर दिया. अच्छी बात है कि चोटिल होने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए आए हैं. पंत 39 रन और वाशिंगटन सुंदर 20 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता