Advertisment

Rishabh Pant : ऋषभ पंत की मैदान पर जल्द हो सकती है वापसी, BCCI का बड़ा प्लान

Rishabh Pant Team India : ऋषभ पंत की अब जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. आईपीएल 2024 में वह खेलते नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी वह इलाज के लिए इंग्लैंड जा रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant Team India

Rishabh Pant Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rishabh Pant IPL 2024 : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा. BCCI की कोशिश है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल में वापसी कर पाएं ताकि उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावना बढ़ जाए. इससे पहले मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही शमी और सूर्यकुमार यादव टखने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत इंग्लैंड जाएंगे. मार्च के आखिरी में शुरु होने वाले IPL 2024 में ऋषभ पंत की वापसी की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से बाहर हैं, हालांकि वह इस वक्त NCA में रिहैब कर रहे हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में हरिद्वार जाते हुए कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उनका मुंबई के हॉस्टिपल में 45 दिन तक इलाज चला था.

यह भी पढ़ें: 'तुझे नहीं पता तूने क्या किया है...जब क्रिकेट छोड़ेगा...,' Rishabh Pant ने बताया गाबा जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा था ऐसा

पंत के हाथ में दिल्ली कैपिटल्स की कमान

कार एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंत की वापसी की उम्मीद जताई है. सौरव गांगुली ने कहा है कि पंत ने अभी तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है, पर IPL 2024 से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ऐलान कर चुका है कि इस सीजन में पंत ही टीम की कप्तानी करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : तो सानिया मिर्जा का था शोएब मलिक को छोड़ने का फैसला... पिता बोले- तलाक नहीं, 'खुला' था

यह भी पढ़ें: 'मैं हैरान था..,' IPL 2024 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा सैम करन को 18.50 करोड़ में रिटेन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान

Team India Rishabh Pant लोकसभा चुनाव 2024 sports hindi news cricket hindi news आईपीएल delhi-capitals IPL 2024 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग England Rishabh Pant IPL 2024 Rishabh Pant england for treatment
Advertisment
Advertisment
Advertisment