Rishabh Pant IPL 2024 : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच पंत को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा जाएगा. BCCI की कोशिश है कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट होकर आईपीएल में वापसी कर पाएं ताकि उनके टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने की संभावना बढ़ जाए. इससे पहले मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को भी इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही शमी और सूर्यकुमार यादव टखने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत इंग्लैंड जाएंगे. मार्च के आखिरी में शुरु होने वाले IPL 2024 में ऋषभ पंत की वापसी की पूरी संभावना है. ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट के बाद से ही मैदान से बाहर हैं, हालांकि वह इस वक्त NCA में रिहैब कर रहे हैं. बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में हरिद्वार जाते हुए कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उनका मुंबई के हॉस्टिपल में 45 दिन तक इलाज चला था.
पंत के हाथ में दिल्ली कैपिटल्स की कमान
कार एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant पिछले साल एशिया कप और वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंत की वापसी की उम्मीद जताई है. सौरव गांगुली ने कहा है कि पंत ने अभी तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है, पर IPL 2024 से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ऐलान कर चुका है कि इस सीजन में पंत ही टीम की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : तो सानिया मिर्जा का था शोएब मलिक को छोड़ने का फैसला... पिता बोले- तलाक नहीं, 'खुला' था