Rishabh Pant Team India: क्या अब सिर्फ टेस्ट का खिलाड़ी बनकर रह जाएंगे ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे.

author-image
Roshni Singh
New Update
rishabh pant

Rishabh Pant( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rishabh Pant Team India: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज से बाहर कर दिया गया है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पंत के खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर किया गया है. बता दें कि ऋषभ पंत टी20 और वनडे क्रिकेट में रन बनाने में लगातार नाकाम रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई बांग्लादेश दौरे पर भी पंत वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. 

ऋषभ पंत व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे थे. साल 2023 के अंत में भारत में वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भी होना है. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पंत सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही सिमट के रह जाएंगे या वनडे में भी उन्हें जगह मिलेगी. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में अभी समय है. इससे पहले टीम इंडिया कई और द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी. वहीं एशिया कप भी इसी बीच खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप (Asia Cup 2023) पाकिस्तान में आयोजित होगा. ऐसे में पंत को वनडे वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिलेगा यह कहना जल्दबाजी होगा. श्रीलंका के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज खेलेगी उसमें पंत की वापसी हो सकती है.  

साल 2022 में व्हाइट बॉल में पंत का प्रदर्शन

साल 2022 में पंत का व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. पंत ने इस साल टी20 इंटरनेशनल के 25 मैच की 21 पारियों में 133 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं. एक अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका 21 का औसत रहा है. 

चोट के कारण बाहर हुए पंत

जानकारी के मुताबिक ऋषभ पंत चोटिल है इस कारण उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. बताया गया है कि पंत के घुटनों में तकलीफ है और उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. हालांकि इसपर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: Mumbai Indians IPL 2023: Rohit को कई दिग्गजों का मिलेगा साथ, MI का चैंपियन बनना तय!

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अक्षर पटेल. 

श्रीलंका का भारत दौरा- 

पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम 

Rishabh Pant ऋषभ पंत आज का स्पोर्ट्स न्यूज india vs sri lanka record india vs sri lanka head to head team india squad for sri lanka odi series Rishabh Pant Injured update team india squad for sri lanka t20 series Rishabh Pant drop from team India आज का क्
Advertisment
Advertisment
Advertisment