ऋषभ पंत पर संकट के बादल, नए विकेट कीपर की तलाश शुरू

युवा विकेट कीपर लगातार मौके मिलने के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के भरोसे के बाद भी वे उस पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ऋषभ पंत पर संकट के बादल, नए विकेट कीपर की तलाश शुरू

ऋषभ पंत का फाइल फोटो

Advertisment

युवा विकेट कीपर लगातार मौके मिलने के बाद भी टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पा रहे हैं. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली के भरोसे के बाद भी वे उस पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. कभी ऋषभ पंत आते ही बड़े शॉट खेलने लगते हैं तो कभी जमने के बाद गैरजिम्‍मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं. इस लापरवाही की चर्चा हर ओर हो रही है. अब नए सिरे से कुछ और विकेट कीपर को मौका दिया जाएगा, जो भी अच्‍छा खेलेगा, उसे मौका दिया जाएगा. फिलहाल दो विकेट कीपर ऋषभ पंत को चुनौती देने के लिए तैयार किए जाएंगे, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें ः OMG : मेरे बच्‍चे के पिता बनना चाहेंगे आप, पाकिस्‍तानी अभिनेत्री ने इस क्रिकेटर से पूछा

पूर्व भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की विरासत को संभालने के लिए इस वक्‍त अच्‍छे विकेट कीपर की तलाश की जा रही है. अभी तक चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत को खूब मौके दिए, कभी वे सफल रहे तो कभी कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, उनके फेल होने का प्रतिशत ज्‍यादा है. अब चयनकर्ताओं की नजर दो अन्‍य विकेट कीपर पर है, इसमें ईशान किशन और संजू सैमसन का नाम सामने आ रहा है. पीटीआई के अनुसार ऋषभ पंत की जगह अब अन्‍य खिलाड़ियों को भी मौके दिए जाएंगे. अगले साल होने वाले T-20 विश्‍व कप के लिए चयनकर्ता अभी से विकेट कीपर की तलाश में लग गए हैं. सभी विकेट कीपर को पर्याप्‍त मौके दिए जाएंगे, उसके बाद जो भी बेहतर प्रदर्शन करेगा, वहीं विश्‍व कप में खेलेगा.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : बांग्‍लादेश में तैयार हो रहा है एक और जसप्रीत बुमराह, देखें गेंदबाजी एक्‍शन

ऋषभ पंत के अलावा जिन दो विकेट कीपरों को मौका दिया जाएगा, उसमें ईशान किशन इस वक्‍त मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल रहे हैं. ईशान किशन अब तक 70 T-20 मैच खेल चुके हैं, इसमें वह 25 के औसत से 1628 रन बना चुके हैं. उन्‍होंने दो शतक और सात अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका स्‍ट्राइक रेट भी 130 से ऊपर का है. वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्‍होंने 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें वे 39 के औसत से 2538 रन बना चुके हैं, इसमें पांच शतक और 14 अर्द्धशतक शामिल हैं, उनका स्‍ट्राइक रेट भी 70 के ऊपर का है. उनका सर्वाधिक स्‍कोर भी 273 का है.
वहीं दूसरे विकेट कीपर संजू सैमसन हैं. उन्‍होंने अब तक 142 T-20 मैच खेले हैं, जिसमें वे 27 के औसत से 3353 रन बना चुके हैं, इसमें दो शतक और 20 अर्द्धशतक लगा चुके हैं. उन्‍होंने प्रथम श्रेणी मैचों में भी अच्‍छा प्रदर्शन किया है. वे 57 मैच खेल चुके हैं, जिसमें करीब तीन हजार रन उनके खाते में हैं. इसमें वे नौ शतक और 11 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें ः गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को लगाई ऐसी फटकार, कभी नहीं भूल पाएंगे

दूसरी ओर ऋषभ पंत के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव दिख रहा है. वे कभी उम्‍मीदें जगाते हैं तो कभी आशाओं पर पानी फेर देते हैं. उनसे बेहतर प्रदर्शन तो उनके साथी श्रेयर अयर कर रहे हैं. उन्‍हें पिछले दो एक दिवसीय मैचों में मौका मिला तो उन्‍होंने करके भी दिखाया.

Source : पीटीआई

Team India Indian Cricket team sanju-samson ishan-kishan rishabh rajendra pant
Advertisment
Advertisment
Advertisment