Rishabh Pant Record: ऋषभ पंत ने अगर चौथे टेस्ट में किया ये काम, तो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा नाम

Rishabh Pant Record: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इतिहास रचने के काफी करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा.

Rishabh Pant Record: भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत इतिहास रचने के काफी करीब हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rishabh Pant has a great chance to fetch his name in the record books

बारिश में धुला इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया WCL का मैच, ब्रेट ली ऑइन मॉर्गन समेत इन खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा Photograph: (X)

Rishabh Pant Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू होगा. मैनचेस्टर में स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड आगामी टेस्ट की मेजबानी करेगा. इस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर बैटर ऋषभ पंत एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Advertisment

जिसके बाद उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा. पंत ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. साथ ही ये 27 वर्षीय बैटर वीरेंद्र सहवाग का कीर्तिमान भी ध्वस्त करेंगे.

पंत के पास इतिहास रचने का मौका

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचा रहे हैं. लेफ्ट हैंड बैटर ने अब तक खेले गए तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की. तीन मैचों की 6 पारियों में ऋषभ ने कुल 425 रन जड़े. इसमें दो शतक व दो अर्धशतक शामिल है. पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में सेंचुरी ठोक सनसनी मचा दी. भारत के विकेटकीपर बैटर अगर मैनचेस्टर में होने वाला अगला टेस्ट खेलते हैं, तो उनके पास भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा.

फिलहाल पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के पास ये रिकॉर्ड है. जिनके नाम 104 टेस्ट की 180 पारियों में 90 छक्के दर्ज हैं. वहीं ऋषभ पंत ने 46 टेस्ट की 81 पारियों में 88 सिक्स लगाए हैं. सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें महज 3 छक्कों की दरकार है.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK Match Cancel: भारत और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी

नेट्स में जमकर बहाया पसीना

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत की अंगुली में चोट आई थी. जिसके चलते वह विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे. हालांकि अब वह इंजरी से रिकवर कर चुके हैं. रविवार 20 जुलाई को भारतीय बल्लेबाज ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया.

इसमें वह नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. पंत ने अभ्यास की शुरुआत फुटबॉल खेलने से की. जिसके बाद वह सीधे बैटिंग प्रैक्टिस के लिए पहुंचे. जहां लेफ्ट हैंड बैटर शॉट खेलने में पूरी तरह सहज दिखाई दिए.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'अगर फ्रैक्चर है तो उसे आराम करना चाहिए', ऋषभ पंत के चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

eng vs ind IND vs ENG 4th test ind-vs-eng Virender Sehwag rishabh pant records Rishabh Pant Record Rishabh Pant
Advertisment