/newsnation/media/media_files/2025/07/23/rishabh-pant-injured-2025-07-23-22-00-44.jpg)
Rishabh Pant Injured Photograph: (Social Media)
Rishabh Pant IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर (Rishabh Pant Injury) चोटिल हो गए हैं. उनकी चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया है. इससे पहले लॉड्स टेस्ट में भी वो चोटिल हुए थे. तब उनकी उंगली में चोट लगी है. अब उनके पैर की उंगली में गंभीर चोट लगी है.
Rishabh Pant हुए गंभीर चोटिल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. जब भी मौका मिला उन्होंने बड़ा शॉट खेला, लेकिन फिर टीम इंडिया की पारी के 68वें ओवर में पंत के पैर की उंगली में चोट लगी और खून बहने लगा. देखते ही देखते ऋषभ पंत की पैर में सूजन हो गई, जिसके बाद पंत चल भी नहीं पा रहे थे. पंत को फिर एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.
ऋषभ पंत के मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद करेगी टीम इंडिया
ऋषभ पंत 48 गेंद पर 37 रन बनाकर रिटार हर्ट हुए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. पंत की चोट देखकर लग रहा है कि इस पारी में वो दोबारा खेलने बैटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे. हालांकि उम्मीद करते हैं कि पंत की चोट और ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो फिर से जल्द मैदान पर वापसी करें. वहीं पंत के चोटिल होने के बाद रवींद्र जडेजा बैटिंग के लिए आए हैं.
#RavindraJadeja comes in as #RishabhPant walks off injured 👀
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
Wishing you a speedy recovery, Rishabh! 🤞#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocOpic.twitter.com/x6OyqGaQiu
Hoping that its not serious
— Team India (@FCteamINDIA) July 23, 2025
Play carefully Rishabh Pant. pic.twitter.com/wQWscxBJHc
RISHABH PANT CANT WALK - A BIG BLOW FOR INDIA.
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
- Wishing him a speedy recovery. pic.twitter.com/MsxCpJewm0
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 51 साल बाद मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने बनाए ये कीर्तिमान, यशस्वी जायसवाल ने खत्म किया दशकों का सूखा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर में केएल राहुल ने रचा कीर्तिमान, इंग्लैंड में ये कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय