/newsnation/media/media_files/2025/07/23/rishabh-pant-injury-2025-07-23-23-41-29.jpg)
Rishabh Pant Injury Photograph: (Social Media)
Rishabh Pant Injury: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल हो गए हैं. पंत को गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया. इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद पंत के पैर की उंगली के साइड में लगी और खून बहने लगा. पंत के इंजरी का वीडियो देख भारतीय क्रिकेट फैंस दुखी हो जाएंगे.
Rishabh Pant के पैर से निकला खून
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इससे पहले लॉड्स टेस्ट मैच में भी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद रिकवरी कर वो चौथा टेस्ट मैच खेल रहे थे. लॉड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत की हाथ की उंगली में चोट लगी थी. अब मैनचेस्टर टेस्ट में वो चोटिल हो गए हैं. इस बार उनकी चोट ज्यादा, जिसे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है.
IND vs ENG चौथे टेस्ट में एंबुलेंस से मैदान से बाहर गए ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफमैनचेस्टरटेस्ट में ऋषभ पंत पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए. वो अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. जब भी मौका मिला उन्होंने बड़ा शॉट खेला, लेकिन फिर टीम इंडिया की पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की एक गेंद पंत के पैर पर लगी और वो चोटिल हो गए. पंत की पैर की उंगली के साथ में खून बहने लगा. देखते ही देखते ऋषभ पंत की पैर में सूजन हो गई, जिसके बाद पंत चल भी नहीं पा रहे थे. पंत को फिर एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया.
COMEBACK STRONG, RISHABH PANT. 🤞pic.twitter.com/eTNeOV1wI2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 23, 2025
An unfortunate moment on the field as #RishabhPant walks off due to an injury.#SanjayBangar reacts 🗣#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocOpic.twitter.com/TENvPBCUWl
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
Hope nothing serious for Rishabh Pant pic.twitter.com/5EQfyGYzcMpic.twitter.com/r9P4TdPntp
— ᴅʜᴏɴɪ ʀᴀɪɴᴀ ᴛᴇᴀᴍ (@DhoniRainaTeam) July 23, 2025
ऋषभ पंत के मैदान पर जल्द वापसी की उम्मीद करेगी टीम इंडिया
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 48 गेंद पर 37 रन बनाकर रिटायरहर्ट हुए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. पंत की चोट देखकर लग रहा है कि इस पारी में वो दोबारा खेलने बैटिंग के लिए नहीं आ पाएंगे. हालांकि उम्मीद करते हैं कि पंत की चोट और ज्यादा गंभीर नहीं हो और वो फिर से जल्द मैदान पर वापसी करें.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 51 साल बाद मैनचेस्टर में किसी भारतीय ने बनाए ये कीर्तिमान, यशस्वी जायसवाल ने खत्म किया दशकों का सूखा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का बल्ला सह नहीं पाया क्रिस वोक्स की गेंद, टूटा के हुआ अलग, देंखे Video