Rishabh Pant Playing Cricket : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पंत एक्सीडेंट के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. भले ही ये कोई प्रोफेशनल मैच ना हो, लेकिन पंत को बल्ले के साथ गेंदबाजों की धुनाई करते देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं और सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वायरल हुआ पंत का वीडियो
15 अगस्त को पूरे भारत में आजादी के 77वें वर्षगांठ को जमकर सेलिब्रेट किया गया. इसी दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया, जिसका वीडियो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है. 33 सेकेंड के इस वीडियो में ऋषभ पंत मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं. मैदान में एंट्री से पहले वो मैदान को छूते हैं. इसके बाद क्रीज पर पहुंचकर वह पिच को पढ़ते हैं और फिर गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देते हैं. इस दौरान पंत का फुटवर्क बेहतरीन दिखा. ये खिलाड़ी बैकफुट पर जाकर कट शॉट खेलता है और फिर आगे बढ़कर लंबा सिक्स जड़ता है. उन्हें देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह 8 महीनों से एक्शन से बाहर हैं.
क्या बोले पंत
दिल्ली कैपिटल्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऋषभ पंत ने कहा, 'एक बार जब आप बड़े होने लगते हैं, तो आप गेम से प्यार करना बंद कर देते हैं. शायद इसकी एक वजह ये है कि इसमें काफी प्रेशर है. आप अपनी जिंदगी में हर चीज हासिल करना चाहते हैं और सब कुछ करना चाहते हैं. लेकिन इन सबके बीच आपको अपनी लाइफ में इंज्वॉयमेंट को मिस नहीं करना है.'
कब वापसी करेंगे Rishabh Pant?
अगर इस वीडियो को देखें, तो ऐसा लग रहा है कि Rishabh Pant अब मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत अगले साल से पहले मैदान पर नहीं उतरेंगे. बताया जा रहा है कि, ऋषभ पंत इंग्लैंड के साथ अगले साल जनवरी में होने वाली सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि खुद को फिट करने के लिए Rishabh Pant ने NCA में कड़ी मेहनत की है. समय-समय पर उन्होंने अपने फैंस के साथ वीडियोज भी शेयर किए, जिन्हें फैंस ने खूब प्यार दिया.
Source : Sports Desk