Advertisment

ऋषभ पंत का रुड़की से दिल्ली तक का सफर, छत पर करते थे क्रिकेट प्रैक्टिस 

उत्तराखंड के रुड़की में पिता राजिंदर पंत अपने बेटे ऋषभ पंत के सीने पर तकिया बांध कर उसे कॉर्क की गेंद से अभ्यास कराते थे, ताकि ऋषभ पंत के मन से तेज गेंदबाजों का डर खत्म हो जाए.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Rishabh Pant and coach Tarak Sinha

Rishabh Pant and coach Tarak Sinha ( Photo Credit : ians)

Advertisment

उत्तराखंड के रुड़की में पिता राजिंदर पंत (Rajinder Pant) अपने बेटे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के सीने पर तकिया बांध कर उसे कॉर्क की गेंद से अभ्यास कराते थे, ताकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के मन से तेज गेंदबाजों का डर खत्म हो जाए. इसके अलावा राजिंदर अपने बेटे की ताकत को बढ़ाने के लिए उन्हें माल्टोवा का दूध भी देते थे. उनकी यह ताकत ब्रिस्बेन में उनकी नाबाद 89 रनों की पारी में भी देखी गई और इससे पहले भी कई बार उनके खेल में दिखाई दी. जिस किसी ने भी पंत की ब्रिस्बेन में खेली गई 138 गेंदों की मैच जिताऊ पारी देखी होगी उसे पता होगा कि उत्तराखंड के छोटे से गांव में मिली सीख उनकी इस पारी के पीछे की मुख्य वजह है.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत को दी चेतावनी, हिंग्लिश में किया ट्वीट 

दुर्भाग्य की बात है कि ऋषभ पंत के पिता ब्रिस्बेन की पारी देखने के लिए इस दुनिया में मौजूद नहीं थे. लेकिन ऋषभ पंत ने निश्चित तौर पर इस पारी को खेलने के बाद सोचा होगा कि यह नतीजा उन दिनों छत पर अभ्यास करने, अभ्यास के लिए समय बचाने के लिए दो टिफिन बॉक्स लेकर जाने, और उस दौरान की गई बुनियादी मेहनत का नतीजा है. राजिंदर पंत ने 2019 में कहा था कि मैं रुड़की में अपने घर पर सीमेंट से बनी छत पर उसे कॉर्क गेंद से अभ्यास कराता था, जहां गेंद तेजी से आती थी. उस समय शहर में कोई टर्फ पिच नहीं थी. मैं उनके सीने पर तकियां बांधता था ताकि तेज गेंद खेलते हुए उन्हें चोट न लगे. लेकिन उन्हें चोट लगी, फ्रैक्चर हुआ. यह इसलिए भी करता था ताकि उनके दिल से डर निकल जाए. यह एक्सट्रा कोचिंग थी.

यह भी पढ़ें : INDvsENG : इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टीम में कई बदलाव, जानिए यहां 

अपने बेटे की प्रतिभा को देखते हुए राजिंदर पंत और उनकी पत्नी सरोज ने ऋषभ को दिल्ली में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित तारक सिन्हा के यहां कोचिंग के लिए भेजने का निर्णय लिया. रुड़की से दिल्ली का सफर आसान नहीं था. उनकी मां सुबह तीन बजे उठकर दिल्ली की बस लेती थीं ताकि उनका बेटा सिन्हा के सोनेट क्लब में शनिवार और रविवार को अभ्यास कर सके. वह और उनका बेटा पास ही में गुरुद्वारे में रुकते थे ताकि वह रविवार को अभ्यास कर सके. इसके बाद ऋषभ दिल्ली मे किराए पर रहने लगे.
ऋषभ पंत ने जब बड़े होकर दिल्ली में रहना शुरू किया तो तारक सिन्हा ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई और माता-पिता की भूमिका भी निभाई. ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को मिली जीत के बाद ऋषभ पंत ने व्हॉट्सएप पर तारक सिन्हा को फोन किया. निश्चित तौर पर कोच खुश थे और उन्होंने ऋषभ को बधाई भी दी. तारक सिन्हा ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि ऋषभ ने जिम्मेदारी और सूझबूझ भरी पारी खेली. उनके ऑफ साइड के शॉट्स भी सुधरे हैं और यह आज देखने को मिला. उन्होंने धीरे-धीरे शुरुआत की, फिर तेज खेला, खासकर तब जब आस्ट्रेलिया ने दूसरी नई गेंद ली थी. उनका अब टैम्परामेंट भी अच्छा है. मुझे ऐसा लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम उनसे डरती है. ऋषभ पंत ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. 

यह भी पढ़ें : INDvsENG : भारत इंग्लैंड सीरीज के लिए पांच नेट गेंदबाज और चार स्टैंडबाय खिलाड़ी, जानिए नाम

तारक सिन्हा ने बताया कि यह लंबे समय से उनके दिमाग में था- कि मुझे नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलानी है. कुछ लोग मैच खत्म न करने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे थे. वह फिनिशर बनना चाहते हैं और आज उन्होंने बता दिया कि वह इस रास्ते पर हैं. मैंने उनसे यह भी कहा कि वह नब्बे की लाइन में आकर आउट हो जाते हैं और शतक नहीं पूरा कर पाते हैं. पंत टेस्ट में तीन बार नब्बे की संख्या में आकर आउट हुए हैं. दो बार वेस्टइंडीज में 2018 में और तीसरा सिडनी में इसी महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ. ऋषभ को हालांकि मंगलवार को शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला.

Source : IANS

Team India Rishabh Pant pant
Advertisment
Advertisment