Rishabh Pant's Return To International Cricket : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फिलहाल अपनी इंजरी से उबर रहे हैं. वे काफी हद तक रिकवर हो चुके हैं और जल्द ही उनकी मैदान पर वापसी हो सकती है. कार एक्सीडेंट के बाद पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी. पंत ने अपनी रिकवरी से सभी को हैरान किया है और अब टीम इंडिया में उनकी वापसी जल्द हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत जनवरी, 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के जरिए पंत इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.
अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है. टीम ने 3 बार इट वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया है. वहीं पंत की बात करें तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने से पहले मैदान पर काफी पसीने बहाने होंगे और कड़ी मेहनत कर खुद को साबित करना होगा. घरेलू क्रिकेट में पंत के प्रदर्शन पर उनकी वापसी काफी निर्भर करेगी. रिपोर्ट्स में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में पंत की वापसी को लेकर बीसीसीआई ओर से अपडेट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे हार्दिक पांड्या हार्दिक, लेकिन यहां फंस रहा पेंच
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अभी भी यह शुरुआती दिन हैं. ये अच्छा है कि वो नेट्स में बैटिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी भी उन्हें कुछ और समय चाहिए है. उन्हें आत्मविश्वास वापस लाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना ही होगा. अगर सबकुछ ठीक होता है, तो अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी वापसी संभव हो सकती है. हालांकि अभी कुछ तय और पुख्ता नहीं है.'
दिसंबर, 2022 में हुआ था एक्सीडेंट
बता दें कि ऋषभ पंत का दिसंबर, 2022 में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. एक्सीडेंट के बाद पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी. वहीं पंत ने काफी जल्दी रिकवर करना शुरू किए और सर्जरी के 45 दिन बाद ही घर वापस लौट आए थे. पंत अब दिन रात NCA में पसीना बहा रहे हैं और वह काफी जल्दी रिकवर हो रहे हैं. अब उनकी वापसी भी लगभग तय हो चुकी है. फैंस भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'द्रविड़ में जरा सा भी घमंड नहीं...', पाकिस्तान से आई अपने कोच के लिए तारीफें, पढ़कर खुश हो जाएंगे आप