Advertisment

'तुझे नहीं पता तूने क्या किया है...जब क्रिकेट छोड़ेगा...,' Rishabh Pant ने बताया गाबा जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा था ऐसा

India Gabba Test Win : भारत ने 19 जनवरी 2021 को गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई थी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऋषभ पंत ने एक शो में इस जीत के तीन साल पूरे होने के मौके पर कुछ किस्से सुनाए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant on Gabba win

Rishabh Pant on Gabba win( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rishabh Pant on Gabba Test Win : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के गाबा टेस्ट का 19 जनवरी को 3 साल हो गया है. तीन साल पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट में धूल चटाई थी. जहां ऑस्ट्रेलिया कभी नहीं हारा था. भारत ने इस जीत के साथ ही लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर खेलते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी. यहां खास बात यह भी थी कि विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई बड़े नाम इस टेस्ट से का हिस्सा नहीं थे, लेकिन युवा खिलाड़ियों के दम पर भारत ने जीत हासिल की थी. वहीं अजिंक्य रहाणे की कप्तानी ने भी अहम किरदार निभाया था.

इस जीत के हीरो ऋषभ पंत थे. पंत ने मैच के आखिरी दिन के आखिरी सेशन में भारत को यह ऐतिहासिल जीत दिलाई थी. उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे. वहीं शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा (56) ने भी 328 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार पारी खेला था. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड का पहला मैच, जानें टेस्ट में किसका पलड़ा रहा है भारी

बहरहाल, अब जब इस जीत के 3 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करने के दौरान गाबा की जीत से जुड़े कुछ किस्से सुनाए. इस दौरान उन्होंने जीत के बाद रोहित शर्मा के रिएक्शन के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा ने गाबा की जीत के बाद उनसे कहा था कि तुझे नहीं पता है कि तुने क्या कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : क्या सानिया के साथ बिना तलाक के ही शोएब ने की शादी? जानें क्या है सच्चाई

ऋषभ से क्या बोले थे रोहित?

ऋषभ पंत ने सुनाया, 'मैच जीतने के बाद रोहित भाई ने मुझे कहा कि तुझे नहीं पता है कि तूने क्या किया है. मैंने कहा, भैया मैच ही तो जीता है और सीरीज जीत गए दूसरी बार. उन्होंने कहा, जब तू क्रिकेट छोड़ेगा तब तुझे इस इनिंग्स की अहमियत समझ आएगी क्योंकि तुझे अभी खुद नहीं पता कि तूने क्या कर दिया है.'

ऋषभ ने इस यादगार जीत के लिए अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री को भी प्रेरणा माना. उन्होंने कहा, 'विराट भाई और रवि सर हमेशा कहते थे कि हमें बेस्ट टीम बनने के लिए विदेशों में होने वाली टेस्ट सीरीज को जीतना होगा.'

Rishabh Pant Rohit Sharma sports hindi news cricket hindi news ind-vs-aus रोहित शर्मा ऋषभ पंत Border Gavaskar Trophy IND vs AUS Gabba Test Gabba Test Rishabh Pant on Gabba win ऋषभ पंत रोहित शर्मा Rishabh Pant Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment