Rishabh Pant Injury: ODI वर्ल्ड कप भी मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, अब घुटने का होगा सर्जरी

बीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पंत को देहरादून से मुंबई इसलिए लाया गया है ताकि उन पर बाहर के लोगों का ज्यादा ध्यान न जाए.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
pant346

Rishabh Pant( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं. अब पंत की घुटने और टखने की सर्जरी की खबरें सामने आ रही है. वह 9-10 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. ऐसे में वह अक्टूबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से भी बाहर हो सकते हैं. बीते बुधवार को पंत को बीसीसीआई ने एयरलिफ्ट के जरिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया था. इसके अलावा उन्हें जरूरत पड़ने पर इंग्लैंड (England) सर्जरी के लिए शिफ्ट किया जा सकता है. 

बीसीसीआई के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पंत को देहरादून से मुंबई इसलिए लाया गया है ताकि उन पर बाहर के लोगों का ज्यादा ध्यान न जाए. उन्हें रेस्ट चाहिए और देहरादून में यह संभव नहीं था. यहां वो हाई सिक्योरिटी में होंगे और सिर्फ परिवार के लोग ही उनसे मिल सकेंगे. जैसे ही वो अपनी चोटों से रिकवर हो जाएंगे, डॉक्टर उसके लिगामेंट की चोट के लिए कार्रवाई का तरीका तय करेंगे.'

यह भी पढ़ें: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ Sanju Samson होंगे टीम इंडिया का हिस्सा? पोस्ट कर खुद दिया जवाब

अधिकारी ने बताया, 'एक बार जब डॉक्टरों को लगेगा कि वह यात्रा करने के लिए फिट हैं तो उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा जाएगा. हमें अभी नहीं पता कि उन्हें रिकवर होने में कितना समय लगेगा. सूजन कम होने के बाद डॉ. पारदीवाला और उनकी टीम इलाज का रास्ता तय करेगी. पंत को घुटने और टखने दोनों की सर्जरी की जरूरत होगी. यह वैसे भी उसे लगभग 9 महीने तक क्रिकेट से दूर रखेगा.'

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में डेविड वार्नर बन सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, यह प्लेयर बनेगा विकेटकीपर!

अधिकारी ने आगे बताया, 'अभी फिलहाल हम उनकी वापसी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. अभी सारा ध्यान उनके जल्द रिकवरी होने पर है. उन्हें रिकवर होने दो. इसके बाद वो रिहैब के लिए वापस आएंगे. यह लंबी दूरी है. जब वो 100 प्रतिशत ठीक हो जाएगा, तब हम उसकी वापसी के बारे में बात करेंगे. बीसीसीआई उन्हें हर ज़रूरी चीज़ प्रदान करेगी.'

Rishabh Pant Rishabh pant news World Cup 2023 India VS Sri Lanka Rishabh Pant health rishabh pant injury update Rishabh Pant health update rishabh pant ipl 2023 rishabh pant knee surgery Rishabh Pant ankle surgery rishabh pant latest news update
Advertisment
Advertisment
Advertisment