IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर, चौथे टेस्ट में जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत

IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर सकते हैं. BCCI ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि पंत कीपिंग नहीं करेंगे.

IND vs ENG: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर सकते हैं. BCCI ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. हालांकि पंत कीपिंग नहीं करेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant will be available to bat as per team India requirements in IND vs ENG 4th test said BCCI (Social Media)

IND vs ENG: भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने बताया है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जरूरत पड़ने पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, लेकिन वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग करेंगे. BCCI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.

Rishabh Pant पहले दिन हो गए थे चोटिल

Advertisment

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. वो बड़े शॉट भी लगा रहे थे. इस दौरान पंत ने क्रिसवोक्स की गेंद पर रिवर्सस्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले को छूकर सीधा उनके पैर पर लगी, जिसके बाद पंत काफी दर्द में दिखे और ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे. उनकी अंगुठे से खून भी निकल रहा था. पंत को फिर एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत 37 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए थे.

टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं ऋषभ पंत- BCCI

मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन आज ऐसी खबर सामने आई की ऋषभ पंत को 6 हफ्ते के लिए मैदान से बाहर रहने के लिए कहा गया है, लेकिन मैच शुरू होने के एक घंटे बाद ही बीसीसीआई ने पोस्ट कर बताया कि पंत जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हालांकि वो विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल कीपिंग करेंगे. पंत को ड्रेसिंग रूप में भी देखा गया. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. भारत को सीरीज बचानी है तो हर हाल में जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  South Africa: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, मारक्रम रबाडा समेत इन धुरंधरों की वापसी

Rishabh Pant rishabh pant injury update rishabh pant injury ऋषभ पंत ind-vs-eng cricket news in hindi
Advertisment