उभरते हुए बल्लेबाज शुभमान गिल ने कहा कि वह अंडर-19 टीम के अपने कप्तान पृथ्वी शॉ के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय टीम के लिए खेलने को तैयार हैं लेकिन वह अपने लिए मौके का पूरे धैर्य के साथ इंतजार कर रहे हैं. भारतीय टीम में सभी प्रारूपों में जगह बनाना आसान नहीं है और इसलिए पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. यह उन्नीस वर्षीय बल्लेबाज हालांकि इससे परेशान नहीं है और अधिक से अधिक रन बनाने में व्यस्त है.
गिल से जब पूछा गया कि शॉ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं और उन्होंने अपने लिए क्या समयसीमा तय की है.
उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं. मुझे वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौका नहीं मिला लेकिन मुझे अगली सीरीज में अवसर मिल सकता है. मैं रन बनाकर खुश हूं.’
और पढ़ें: ODI में 10 हजार रन बनाने पर बोले विराट कोहली- कोई बड़ा काम नहीं किया
अपेक्षाओं के बारे में गिल ने कहा, ‘ये चीजें आपके दिमाग में तभी तक रहती हैं जब तक कि आप क्रीज पर नहीं उतरते. जब आप मैदान पर जाते हो तो फिर केवल रन बनाने के बारे में सोचते हो. मैं यह नहीं सोचता कि अगर मैं आउट हो गया तो क्या होगा.’
बता दें कि मौजूदा समय में चल रही देवधर ट्रॉफी टूर्नीमेंट में इंडिया सी की ओर से शुभमन गिल ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
और पढ़ें: World Wrestling Championship: पूजा ढांडा ने जीता कांस्य, रितु फोगाट ने फिर किया निराश
शुभमन गिल की 111 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी की बदौलत India-C की टीम India-A को हरा देवधर ट्रॉफी की फाइनल में जगह बना पाने में सफल रही.
Source : News Nation Bureau