Advertisment

Deodhar Trophy 2023 के फाइनल में आया रियान पराग का तूफान, 65 गेंद पर ठोक दिए इतने रन

देवधर ट्रॉफी में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
देवधर ट्रॉफी के फाइनल में आया रियान पराग का तूफान

देवधर ट्रॉफी के फाइनल में आया रियान पराग का तूफान( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Riyan Parag Deodhar Trophy 2023 : देवधर ट्रॉफी में असम के 21 वर्षीय रियान पराग ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया. उन्होंने देवधर ट्रॉफी के फाइनल में  साउथ जोन के खिलाफ खेलते हुए 65 गेंद पर 95 रन की पारी खेली, 95 रन की पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. पराग की ये पारी इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि जब वह बल्लेबाजी के लिए तो उनकी टीम ने केवल 115 रन पर 5 विकेट खो दिए थे, और उनकी टीम 329 रन के विशाल स्कोर का पीछा कर रही थी. पराग ने आते ही उसी तरह की बल्लेबाजी की, जो वह पूरे टूर्नामेंट में करते रहे. उन्होंने पहली ही गेंद से विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर दिया, लेकिन उनकी पारी के बावजूद ईस्ट जोन को खिताबी मुकाबले में 45 रन से शिकस्त मिली.

इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 2 विकेट भी लिए. अब इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वह अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए, हालांकि पराग ने इस टूर्नामेंट में दिखा दिया कि वो किस काबिलियत के खिलाड़ी हैं. पराग वो खिलाड़ी हैं, जिनकी लगातार सोशल मीडिया पर आलोचना होती रहती है, लेकिन रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी के 5 मैच में 136.70 की स्ट्राइक रेट और 88 से ज्यादा की औसत से 354 रन बनाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया है. यही नहीं इन 5 मैचों में उन्होंने 11 विकेट भी लिए हैं. जिसमें 2 बार उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लिए है.   

यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास

पराग ने देवधर ट्रॉफी में दो शतक भी लगाए हैं. उन्होंने वेस्ट जोन और नॉर्थ जोन के खिलाफ शतक जड़ा था. पराग ने नॉर्थ जोन के खिलाफ भी 102 गेंद पर 131 रन की पारी खेली थी और उस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 11 छक्के निकले थे. वहीं वेस्ट जोन के खिलाफ  पराग ने 68 गेंद पर 102 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए.  

यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

riyan parag riyan parag rajasthan royals riyan Parag deodhar trophy 2023 Deodhar trophy 2023 Riyan parag ipl Riyan parag Remark
Advertisment
Advertisment
Advertisment