Rohit Sharma ODI Records: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक जड़ा. उन्होंने 85 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली. रोहित के बल्ले से यह शतक तीन साल बाद आया है. यह उनके वनडे का 30वां शतक है. इसकी साथ रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.
रोहित शर्मा के बल्ले से आखिरी शतक 19 जनवरी 2020 को आया था. तब उन्होंने बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी. तब से रोहित शर्मा ने वनडे में कोई शतक नहीं लगाया था. फैंस रोहित के लंबी पारी का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे. उन्होंने इस बार निराश नहीं किया. रोहित को 29वें और 30वें शतक के बीच कुल 17 पारियों का इंतज़ार करना पड़ा.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक
• रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 271 मैच, 46 शतक
• रोहित शर्मा- 241 मैच, 30 शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित ने एक और उपल्बधि हासिल की. रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasurya) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जयसूर्या ने अपने वनडे करियर में 445 वनडे मैचों के 433 पारियों में 270 छक्के लगाए थे. वहीं रोहित 241 मैचों की 234 पारियों में 273 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड-
-41 मैच, 9782 रन, 48.91 औसत
-30 शतक, 48 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक
-895 वनडे चौके
-273 वनडे छक्के (दुनिया के तीसरे खिलाड़ी)