Advertisment

IND vs ENG: 'हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का...,' रोहित शर्मा ने बेन डकेट को दिया करारा जवाब

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को करारा जवाब दिया है. बता दें कि डकेट ने जायसवाल के तेज खेलने पर कमेंट कर क्रेडिट मांगा था.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs ENG 5th Test, Rohit Sharma PC: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 07 मार्च से खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट के एक बयान का जवाब दिया है. दरअसल तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेन डकेट ने कहा था यशस्वी जायसवाल की तेज तर्रार बैटिंग का क्रेडिट उनकी टीम इंग्लैंड को मिलना चाहिए था. डकेट का मानना था कि जायसवाल ने इंग्लैंड के जैसे 'बैजबॉल' अप्रोच से बल्लेबाज की, वह उन्होंने इंग्लैंड को देखकर किया. अब रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश बैटर को ऋषभ पंत का नाम लेकर करारा जवाब दिया.

धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डकेट को जवाब देते हुए कहा, 'हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, जिसे शायद बेन डकेट ने खेलते हुए नहीं देखा." बता दें कि पंत टेस्ट क्रिकेट में भी तूफानी बल्लेबाजी करने से नहीं चूकते. उन्हें रोकना गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होता.  उन्होंने कई मौकों पर ताबड़तोड़ बैटिंग कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है. 

रोहित शर्मा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे पिच को लेकर कहा, 'पिच भले ही टर्न वाली या कोई और हो, इरादा जीत का है. रैंक टर्नर पर दोनों टीमों के लिए फायदा और नुकसान है. मेरे लिए, जिस तरह हमने टेस्ट सीरीज जीती वो ज़्यादा संतुष्टि वाला है. यह हमारी वापसी के लिए अच्छी सीरीज़ रही.'

यह भी पढ़ें: ‘वह सुबह 5.30 बजे दिल्ली से यहां आए..' अनुराग ठाकुर ने Rohit Sharma को दिया धन्यवाद

भारतीय कप्तान ने आर अश्विन के 100वें टेस्ट को लेकर कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. यह बड़ा कीर्तिमान है. वह हमारे लिए मैच विनर रहे हैं. उन्होंने हमारे के लिए जो किया है, उसके लिए कोई भी सरहाना पार्याप्त नहीं है. 5-7 सालों में उनका प्रदर्शन हर सीरीज में उन्होंने योगदान दिया. वह एक कमाल के खिलाड़ी हैं.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या धर्मशाला टेस्ट में रिंकू सिंह का होने वाला है डेब्यू? जानें क्या है सच

भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम को लेकर कहा, "मैंने स्कूल में पढ़ाई नहीं की, लेकिन क्रिकेट खेलते वक्त मैं विरोधी टीम को पढ़ता हूं. मैं बतौर बल्लेबाज और कप्तान सीखने की प्रक्रिया का आनंद ले रहा हूं.'

Rishabh Pant Rohit Sharma ind-vs-eng Yashasvi Jaiswal Rohit Sharma PC IND vs ENG 5th test Dharmshala test Ben Duckett भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट
Advertisment
Advertisment