पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मंगलवार को कई रिकॉर्ड बने. रोहित शर्मा की शतक की बदौलत भारत ने वेस्ट इंडीज को 196 रनों का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करती हुई इंडीज की पूरी टीम आउट हो गई और बुरी तरह पराजित हुई. टी-20 सीरीज की कप्तानी कर रहे रोहित ने इस मैच में 61 गेंद खेलकर 111 रन बनाए. इस ‘विराट’ पारी की बदौलत रोहित ने अपने ही नियमित कप्तान कोहली को पछाड़ दिया.
इस मैच से पहले रोहित शर्मा टी-20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर थे. उनसे आगे तीन खिलाड़ी थे. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने अब तक 2271 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर शोएब मलिक थे, जिन्होंने 2190 रन बनाए थे और तीसरे नंबर पर भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली थे, जिनका टी-20 मैचों में 2102 रन है. रोहित शर्मा ने इस शतकीय पारी की बदौलत शोएब मलिक और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. अब 2203 रनों के साथ रोहित गुप्टिल के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
टी-20 मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल ने 75 मैचों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं, जबकि रोहित से पहले दूसरे नंबर पर रहे शोएब मलिक ने 2190 बनाने के लिए 108 मैच खेले. उनका औसत 30.84 का था. विराट कोहली इस मामले में कम खर्चीले निकले. उन्होंने 2102 रन बनाने के लिए केवल 62 मैच खेले और उनका औसत 48.88 का रहा है. रोहित शर्मा ने 86 मैचों में 2203 रन बनाए हैं. इस लिहाज से 2203 रन बनाने के लिए उन्होंने विराट कोहली से अधिक मैच खर्च किए.
विराट से 10 रन पीछे थे रोहित
इस मैच से पहले रोहित शर्मा विराट कोहली से 10 रन पीछे थे और कोहली से आगे निकलने के लिए विराट को 11 रन बनाने थे. हालांकि उन्होंने 111 रन बनाए. इस तरह रोहित शर्मा अब विराट से आगे निकल चुके हैं. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया. मैच से पहले रोहित शर्मा के 85 मैच में 2092 रन थे. बता दें कि विराट कोहली को इस टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है.
टी-20 मैचों में अब सबसे अधिक शतक रोहित के नाम
रोहित टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, बतौर कप्तान उनका यह दूसरा शतक है और सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले वह पहले कप्तान भी बन गए हैं. अपनी इस रिकॉर्ड शतकीय पारी के अलावा रोहित ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
Source : News Nation Bureau