Rohit Sharma Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे है. हिटमैन के नाम से फेमस रोहित ने क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे महारिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है. देखा जाए को मौजूदा वक्त में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिख रहा है जो उनके रिकॉर्ड को तोड़ सके. चलिए जानते हैं कि आखिरी वो कौन-कौन से रोहित के रिकॉर्ड हैं जिसने उन्हें हिटमैन का नाम दे दिया.
Rohit Sharma के नाम 3 वनडे दोहरे शतक
वनडे क्रिकेट में जहां बल्लेबाजों के लिए एक दोहरा शतक लगाना किसी सपने से कम नहीं होता है तो वहीं रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. पुरुष वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 10 दोहरे शतक लगे हैं, जिनमें से तीन 'हिटमैन' के बल्ले से निकले हैं. बाकी खिलाड़ियों ने सिर्फ 1-1 दोहरे शतक लगे हैं. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि Rohit Sharma में कितनी काबिलियत है किसी भी गेंदबाज की पिटाई करने की.
वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
वनडे क्रिकेट में जहां 250 से 300 का स्कोर बनता है तो वहीं रोहित के नाम एक ही पारी में 264 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 11 नवंबर 2014 को ईडन गार्डंस में दोहरा शतक जड़ा था. रोहित शर्मा ने 173 गेंदों में 264 रन की एक ऐसी पारी खेली जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई. इस दौरान उनके बल्ले से 33 चौके और 9 छक्के निकले थे.
रोहित के नाम एक वनडे पारी में सर्वाधिक 33 चौके
Rohit Sharma ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई अपनी 264 रनों की पारी में कई रिकॉर्ड बनाए, जिनमें से एक वनडे पारी में सर्वाधिक 55 चौकों का विश्व रिकॉर्ड है. पिछले कुछ सालों या फिर मौजूदा वक्त में दुनिया के कई बड़े हिटर बल्लेबाज हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड कभी नहीं टूटा है और भविष्य में भी टूटने की संभावना नहीं दिखती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 चौकों के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 5 शतक जड़ दिए थे. इस दौरान उन्होंने 648 रन बनाए थे. उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2015 विश्व कप में 4 शतक लगाए थे. वहीं दक्षिण अफ्रीका ओपनर क्विंटन डि कॉक भी संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने में सफल रहे, लेकिन रोहित के पास नहीं पहुंच सके.
रोहित ने लगाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के - 597
रोहित शर्मा को उन बल्लेबाजों मे जाने जाते हैं जो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं. Rohit Sharma इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 597 छक्के हैं. इसके अलावा उनके नाम वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग 100 छक्के लगाए हैं.