Advertisment

Rohit Sharma : रोहित शर्मा के पास है धोनी की बराबरी करने का मौका, 13 साल पहले हुआ था ऐसा

Rohit Sharma Record : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर सकते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Rohit Sharma Record

Rohit Sharma Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma Record : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम इंडिया 1-0 से पीछे चल रही है. अब इस सीरीज का अगला व दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा के पास दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने का बड़ा मौका है. हालांकि, इसके लिए पहले रोहित को इतिहास रचते हुए सेंचुरियन का किला फतह करना होगा....

2010 में धोनी ने किया था बड़ा कारनामा

भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. मगर, 2010-11 में जब टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर किया था. उस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत ने वापसी की थी और 87 रन से दूसरा मैच जीता था. वह पहला और एकमात्र मौका था, जब टीम इंडिया ने प्रोटियाज के घर में उन्हीं के घर पर सीरीज को बराबर किया था.

ऐसे में अब रोहित शर्मा के पास 2010 में धोनी द्वारा किए गए बड़े कारनामे को दोहराने का मौका है. यदि हिटमैन केपटाउन टेस्ट में जीत दर्ज कर लेते हैं, तो वह धोनी के बाद टेस्ट सीरीज को बराबर करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हिटमैन को केपटाउन के इतिहास को बदलकर इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत दर्ज करनी होगी.

ऐसा करने वाले तीसरे कप्तान बन सकते हैं रोहित

साउथ अफ्रीका दौरे पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके थे. मगर, दूसरे टेस्ट मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. अब यदि वह केपटाउन में शतक जमाने में सफल रहे तो वो तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन जाएंगे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका में शतक लगाने का कारनामा किया. अब तक ये काम सिर्फ 2 ही कप्तान कर सके हैं, पहले सचिन तेंदुलकर और दूसरे विराट कोहली. यानि रोहित के पास सचिन और कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा. 

ये भी पढ़ें : IND vs SA Live Streaming : 1.30 बजे नहीं इतने बजे शुरू होगा दूसरा टेस्ट, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE मैच

ये भी पढ़ें : Wasim Jaffer : वसीम जाफर ने कुछ ऐसा लिखकर विश किया न्यू ईयर, वायरल हो गया ट्वीट

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma india-vs-south-africa ind-vs-sa रोहित शर्मा rohit sharma record Rohit Sharma record in Cape Town
Advertisment
Advertisment
Advertisment