Advertisment

IND vs AUS: रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Virat Kohli-Sachin के क्लब में हुए शामिल

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने 17 हजार रन के आंकड़े को पार करने का कारनामा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
rohit sharma nagpur test century

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma Records, India vs Australia Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. दरअसल इस मैच में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. 

17 हजार रन पूरा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने 17 हजार रन के आंकड़े को पार करने का कारनामा किया है. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  34,357 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है. संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  28,016 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: Gambhir-Afridi Video: सभी पुरानी बातों को भूल जब आमने-सामने आए गंभीर और अफरीदी, कुछ ऐसा था नजारा

रोहित शर्मा के इंटरनेशनल में आंकड़े

रोहित शर्मा की इंटरनेशनल करियर पर बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक  49 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. रोहित शर्मा ने 49 टेस्ट मैचों में 3365 रन बनाए हैं. उनका 46.76 का औसत रहा है. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रोहित शर्मा की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 241 वनडे मैचों में  48.91 की औसत से 10882 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 में भी 30 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वह 43 शतक और 91 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. इनका बल्लेबाजी औसत भी 42 से ज्यादा रहा है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK फैन ने ऐसे दिखाई अपनी दिवानगी, शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी की फोटो

बिग बॉस 17 rohit sharma record रोहित शर्मा रिकॉर्ड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट Rohit Sharma 17000 International Runs Most International Runs by Indians सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय
Advertisment
Advertisment
Advertisment