Rohit Sharma Test Runs: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रोहित शर्मा 24 रन बनाकर मौजूद हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम छू लिया है.
रोहित शर्मा ने ने हासिल किया ये मुकाम
रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. लेकिन फिर दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी शुरुआत की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 24 रन बनाकर नाबाद हैं. इसी दौरान 21 रन बनाते ही Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे करने वाले कुल 17वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
सहवाग के नाम है सबसे तेज 4000 रनों का रिकॉर्ड
भारत के लिए सबसे तेज चार हजार रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट की 79 पारियों में ये कारनामा किया था. वहीं रोहित शर्मा 10वें सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 100वीं पारी में यह कीर्तिमान हासिल किया है.
रोहित शर्मा ने लगाए हैं इतने शतक
रोहित शर्मा ने भारत के लिए साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने पहले दोनों टेस्ट मैचों में शतक जड़ दिए थे. रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए अबतक 58 टेस्ट मैचों की 100 पारियों में 4003 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं.
रांची टेस्ट मैच में अभी तक का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन बनाए थे. जो रूट 122 रन बनाकर नाबाद रहे थे. वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 307 रन ही बना सकी है. भारत के लिए ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. ऐसे में इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली है. वहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 145 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह से टीम इंडिया को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है.