Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ इंदौर टी20 में दोहरा शतक जड़ सकते थे रोहित शर्मा, हिटमैन ने कही ये बड़ी बात

हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Rohit Sharma

रोहित शर्मा( Photo Credit : BCCI)

Advertisment

रोहित शर्मा ने कहा है कि उनके पास 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में 200 रन बनाने का शानदार मौका था. रोहित ने यह बात अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों से ऑनलाइन बातचीत में कहा, जिसकी क्लिप फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट की गई है.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी के पास कभी-भी जा सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, माही को बताया मेंटॉर

रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया था. रोहित हालांकि 48 गेंदों पर कुल 118 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्होंने इस मैच में लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी.

ये भी पढ़ें- 10 साल पहले आज ही के दिन सुरेश रैना के नाम दर्ज हुआ था ये बड़ा रिकॉर्ड, बल्लेबाज ने ट्वीट कर ताजा की यादें

आईपीएल के कप्तान ने कहा, "उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था. जब मैं आउट हुआ तो नौ से ज्यादा ओवर बचे थे इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन ठीक है 35 गेंदों में 100, मैं यह याद रखूंगा."

Source : IANS

Rohit Sharma Hitman Cricket News India VS Sri Lanka Double Century in T20 Indore T20
Advertisment
Advertisment