Advertisment

Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़कर रख दिया धोनी का महारिकॉर्ड

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरा टी-20 मैच जीतने के साथ ही इतिहास रच दिया है और एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma creates history breaks ms dhoni most t20i wins record

rohit sharma creates history breaks ms dhoni most t20i wins record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma : बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी की और रिकॉर्डतोड़ रन बनाए. रोहित ने अपने T20I करियर का 5वां शतक लगाया. इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. वैसे तो रोहित ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए, मगर एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसके मुताबिक रोहित शर्मा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकल गए हैं. तो आइए आपको उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...

Rohit Sharma निकले धोनी से आगे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 69 गेंदों पर 121 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के भी लगाए. हिटमैन यहीं नहीं रुके बल्कि मैच का रिजल्ट लाने के लिए जब दो सुपर ओवर मैच खेले गए, जिसमें उन्होंने कमाल के शॉट्स खेले और अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दर्ज की. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के तीसरे मैच में मिली जीत के ही साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. दरअसल, ये 54 टी20 मैचों में हिटमैन की 42वीं जीत है और रोहित टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस दौरान उन्होंने कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया है. धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 टी20 मैच जीते थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है. तीसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा. रोहित ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल करियर का रिकॉर्ड 5वां शतक जड़ा.

ये भी पढ़ें : LIVE मैच में अचानक मोये-मोये पर डांस करने लगे विराट कोहली, आप भी देखें मजेदार वीडियो

रोहित और रिंकू की पार्टनरशिप ने रचा इतिहास

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. इसके बाद एक वक्त था, जब टीम इंडिया का स्कोर 22/4 था. यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए थे. लेकिन, इसके बाद सबने देखा हिटमैन शो और उनका पूरा साथ दिया रिंकू सिंह ने. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 190 रनों की कमाल की पार्टनरशिप की और रिकॉर्ड बना दिया. जी हां, यह भारत के लिए T20I क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले रिकॉर्ड संजू सैमसन और दीपक हुड्डा के नाम था, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2022 में 176 रन की पार्टनरशिप की थी.

Source : Sports Desk

cricket news in hindi rohit sharma records MS Dhoni Super Over ind vs afg Most wins as Captain for India in T20I IND vs AFG 3rd T2OI ost wins as an Indian captain in men's T20is
Advertisment
Advertisment