/newsnation/media/media_files/2025/04/18/2fKFtfaRKNZzkk7DrEfs.jpg)
Rohit Sharma: 'कब तक खेलेंगे पता नहीं', रोहित शर्मा ने आखिर क्यों दिया इमोशनल बयान?
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं. आईपीएल 2025 रोहित का लगातार 18वां सीजन है. वे एमएस धोनी, विराट कोहली और मनीष पांडे के साथ चौथे खिलाड़ी हैं जो 2008 से लगातार इस लीग का हिस्सा हैं. हालांकि मौजूदा सीजन में बतौर बल्लेबाज रोहित का प्रदर्शन साधारण रहा है. इसके बावजूद रोहित तो रोहित हैं. उन्हें और उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस बड़ी संख्या में अब भी मैदान में जुट रहे हैं. इसी बीच रोहित शर्मा को एक बड़ा सम्मान मिला है.
रोहित को मिला बड़ा सम्मान
रोहित की गिनती मौजूदा समय के श्रेष्ठ ओपनर्स में होती है. साथ ही वे बेहतरीन कप्तान भी हैं. वनडे फॉर्मेट में 10,000 से ज्यादा रन बना चुके रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके रोहित का उनके घरेलू क्रिकेट बोर्ड यानी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सम्मान किया है और वानखेड़े स्टेडियम में एक स्टैंड उनके नाम कर दिया है. जी हां, वानखेड़े स्टेडियम का एक कोना अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा. इस सम्मान के बाद रोहित ने काफी इमोशनल बयान दिया है.
कब तक खेलेंगे पता नहीं
वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड बनने से इमोशनल रोहित शर्मा ने कहा, 'यह एक अवास्तविक फिलिंग है कि आपके नाम पर कोई स्टैंड हो. मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा. आप नहीं जानते कि कब तक खेलेंगे लेकिन ये ऐसा सम्मान है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था.'
Rohit Sharma said "It’s an unreal feeling to have a stand on my name & I will forever be grateful - You never know how long you would play, but to get these honours is something I could never imagine". [PTI - Mumbai T20 League Inauguration] pic.twitter.com/lynHdhOQ6O
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2025
भारत के सफलतम बल्लेबाज और कप्तानों में शामिल
रोहित शर्मा का नाम भारत के सफलतम बल्लेबाजों और कप्तानों में शुमार है. कप्तान के रुप में वे भारत को टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिला चुके हैं. वहीं उनके करियर पर गौर करें तो 67 टेस्ट में 12 शतक सहित 4302 रन, 273 वनडे में 32 शतक सहित 11,168 रन और 159 टी 20 में 5 शतक लगाते हुए 4231 रन बनाए हैं. इसके अलावा 263 आईपीएल मैचों में 2 शतक सहित 6710 रन उनके नाम है. बतौर कप्तान वे एमआई को 5 आईपीएल खिताब जीता चुके हैं.
ये भी पढ़ें- MI का पूर्व खिलाड़ी IPL 2025 में बदलेगा CSK की किस्मत, लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए है मशहूर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: न गेंद चल रही न बल्ला, 3 खिलाड़ियों के लिए आखिरी सीजन साबित हो सकता है आईपीएल 2025