Advertisment

Rohit Sharma : रोहित के लिए यादगार बना दूसरा T20, धोनी के महारिकॉर्ड की कर डाली बराबरी

Rohit Sharma Record : भले ही बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए दूसरा टी-20 मैच कुछ खास ना रहा हो, लेकिन एक कप्तान के रूप में ये मुकाबला बहुत यादगार बन गया...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Record

Rohit Sharma Record( Photo Credit : Social Media)

Rohit Sharma Record : अफगानिस्तान के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल की जीत दर्ज की. ये मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए भले ही बतौर बल्लेबाज अच्छा ना रहा हो, लेकिन बतौर कप्तान यादगार बन गया है. ये रोहित शर्मा की टी-20 इंटरनेशनल में 41वीं जीत थी और इसी के साथ हिटमैन ने पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्रे सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक खास रिकॉर्ड में बराबरी कर ली है. आइए आपको रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं... 

Advertisment

Rohit Sharma ने की धोनी की बराबरी

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जीत अपने नाम की. ये जीत रोहित शर्मा के लिए यादगार बन गई है, क्योंकि इसके साथ उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली है. दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 53वें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में ये 41वीं जीत रही. जबकि एमएस धोनी ने 72 T20I मैचों में भारत को 41 जीत दिलाई थी. सबसे ज्यादा टी20I मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान...

41 - रोहित शर्मा (53 मैच)

41 - एमएस धोनी (72 मैच)

30 - विराट कोहली (50 मैच)

10 - हार्दिक पांड्या (16 मैच)

Advertisment

2021 में हिटमैन बने थे कप्तान

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के बाद मुख्यतौर पर भारत का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था. इस बात में कोई शक नहीं है कि बतौर कप्तान रोहित ने वाकई में देश का मान बढ़ाया है. उन्हीं की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. माना जा रहा है कि इस साल जून में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी रोहित ही टीम इंडिया की लीडरशिप संभालते हुए नजर आएंगे. अफगानिस्तान के साथ खेली जा रही 3 मैचों की ये टी-20 सीरीज भारत के लिए अपकमिंग वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से भी काफी अहम है, क्योंकि मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज है.

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : रोहित शर्मा के नाम हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं करना चाहेंगे याद

Advertisment

ये भी पढ़ें : VIDEO : यशस्वी ने रन-आउट के लिए लगा दी रेस, फिर जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी हंसी...

Source : Sports Desk

रोहित शर्मा कैप्टेंसी रिकॉर्ड एमएस धोनी MS Dhoni India vs Afghanistan Most wins as captain in T20I cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma Captaincy Record इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment