Rohit Sharma In International Cricket Since 2013: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने अपनी 103 रनों की पारी में 10 चौके और 2 छक्कों जड़े थे. टीम इंडिया के कप्तान अपने को हिटमैन इसलिए फैंस बुलाते हैं क्योंकि वह मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारते हैं. हम रोहित के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसमें दुनिया को कोई बल्लेबाज उनके आसपास भी नहीं है. दरअसल, रोहित शर्मा ने 2013 से लेकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.
रोहित शर्मा ने 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में 486 छक्के जड़ चुके हैं. इस मामले में उनके आसपास दुनिया को कोई बल्लेबाज नहीं हैं. इस मामले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वह रोहित से काफी पीछे हैं. बटलर ने 2013 से 297 छक्के लगाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने 282, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने 264 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने 253 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: ईशान किशन से बर्थडे पर रोहित शर्मा ने मांगी टीम इंडिया के लिए सेंचुरी, देखें कैसे किया सेलिब्रेट
2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा- 486 छक्के
जोस बटलर- 297 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 282 छक्के
इयोन मोर्गन- 264 छक्के
आरोन फिंच- 253 छक्के
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले हैं दूसरे खिलाड़ी
रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित 442 मैचों में 529 छक्के जड़ चुके हैं. इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल टॉप पर मौजूद हैं. गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. वहीं शाहिद अफरीदी 476 छक्कों के साथ तीसरे, ब्रैंडन मैकुलम 398 छक्कों के साथ चौथे और मार्टिन गप्टिल 383 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: ICC World Cup में ये भारतीय गेंदबाज कर सकते हैं कमाल, टीम का करेंगे सपना पूरा!
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
क्रिस गेल- 553 छक्के
रोहित शर्मा- 529 छक्के
शाहिद अफरीदी- 476 छक्के
ब्रैंडन मैकुलम- 398 छक्के
मार्टिन गप्टिल- 383 छक्के