IND vs AUS T20 Series: टी-20 विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है. ये सीरीज भारत में ही 20 सितंबर से शुरू हो रही है. श्रृंख्ला का पहला मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के कई स्टार बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं. इसी में से एक नाम है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का. रोहित दो छक्के लगाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. वो न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ नंबर एक पर आ जाएंगे.
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
मार्टिन गप्टिल (NZ) - 172
रोहत शर्मा (IND) - 171
क्रिस गेल (WI) - 124
इयोन मोर्गन (ENG) - 120
एरोन फिंच (AUS) - 117
ये भी पढ़ें: PM Modi Birthday: विराट से लेकर सचिन तक, खेल जगत ने दी पीएम को बधाई
3 मैचों की सीरीज का शेड्यूल
पहला मैच - 20 सितंबर, मोहाली
दूसरा मैच - 23 सितंबर, नागपुर
तीसरा मैच - 25 सितंबर, हैदराबाद
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, डेनियल सेम्स, सीन एबॉट.
ये भी पढ़ें- सैमसन को इंडिया ए की कप्तानी मिलने पर भड़के फैंस, बोले- लॉलीपॉप देकर खुश कर दिया
टी20 विश्व कप से पहले दो मौके
भारत के पास टी-20 विश्व कप से पहले तैयारी के दो मौके हैं. पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगा और उसके बाद 28 सितंबर से साउथ अफ्रीका के साथ भी भारत को घरेलू टी-20 सीरीज ही खेलनी है. इस सीरीज में भी 3 टी-20 मैच होंगे.