IND vs SA T20: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत (India) ने 16 रन से जीत हासिल की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. यह पहली बार है जब भारत ने साउथ अफ्रीका को घरेलू टी20 सीरीज में मात दी है. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे अधिक लगातार सीरीज जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित के नाम बतौर कप्तान दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया था. तब से लेकर उन्होंने अब तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 11वीं टी20 सीरीज में जीत हासिल की है. इससे पहले सबसे अधिक लगातार टी20 सीरीज जीतने के रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. उनकी कप्तानी में भारत ने 10 टी20 सीरीज लगातार जीता था.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित नहीं अब धवन करेंगे कप्तानी, वनडे के लिए स्क्वाड का ऐलान
ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित
साउथ अफ्रीका को पहले दो मैचों में हराकर भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इससे साथ ही रोहित शर्मा ने वह कारनामा कर दिया है, जिसे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भी नहीं कर पाए हैं. दरअसल यह पहली बार है जब भारत ने टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को अपने घर में टी20 सीरीज में शिकस्त दी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भारत की सरजमीं पर एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई थी.
साल 2015 में पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत में टी20 सीरीज खेली थी. उस समय महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में भारत को 2-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 2019 और 2022 में टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था. 2019 में कोहली की कप्तानी में टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ, जबकि 2022 में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी.