Advertisment

IND vs SL: ODI के इस बड़े रिकॉर्ड को Rohit Sharma ने किया अपने नाम, Ab De Villiers को पछाड़ा

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 9596 रन पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने डिविलियर्स को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
ROHIT SHARMA

Rohit Sharma( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. वहीं इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) को पीछे छोड़ दिया है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऋषभ पंत की जगह बनेगा ये दिल्ली का कप्तान, हो गया फैसला!

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने 9596 रन पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने डिविलियर्स को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 17वें खिलाड़ी बन गए हैं. जबकि वह भारत के 6वें नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इस सीरीज के दौरान 9500 वनडे रनों के आंकड़े को पार किया था. बता दें कि रोहित दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम वनडे में तीन बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा अब 10 हजार रन पूरे करने से कुछ ही कदम दूर हैं. अगर मौजूदा वक्त में एक्टिव खिलाड़ी की बात करें तो रोहित रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : धोनी, कोहली, रोहित नहीं, इस साल विजेता बनेगा ये नया कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई.  रोहित शर्मा इस मुकाबले में 49 गेंदों पर 42 रन की पारी खेल आउट हुए. 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1.    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2.    कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3.    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4.    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
5.    महेला जयवर्धने- 448 मैच, 12650 रन
6.    विराट कोहली- 268 मैच, 12588 रन*
7.    इंजमाम उल हक- 378 मैच, 11739 रन
8.    जैक कालिस- 328 मैच, 11579 रन
9.    सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन
10.    राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन
11.    एमएस धोनी- 350 मैच, 10773 रन
12.    क्रिस गेल- 301 मैच, 10480 रन
13.    ब्रायन लारा- 299 मैच, 10405 रन
14.    टी. दिलशान- 330 मैच, 10290 रन
15.    मोहम्मद युसूफ- 288 मैच, 9720 रन
16.    एडम गिलक्रिस्ट- 297 मैच, 9619 रन
17.    रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन
18.    एबी डिविलियर्स- 228 मैच, 9577 रन 

Virat Kohli Virat kohli record Rohit Sharma rohit sharma record rohit sharma virat kohli India VS Sri Lanka Dasun Shanaka ROHIT sharma odi record virat kohli odi record shubhman gill record rohit sharma ind vs sl virat kohli ind vs sl Who is highest runs
Advertisment
Advertisment
Advertisment