India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमें इंदौर के होलकर स्टेडियम में सामना-सामने होंगी. सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी. जबकि कंगारू टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. वहीं, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर खास रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल, रोहित शर्मा इंदौर टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने से महज 45 रन दूर है. ऐसे में इंदौर टेस्ट रोहित शर्मा अपने 17 हजार के आंकड़े को छू सकते हैं.
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल आंकड़े?
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 47 टेस्ट, 241 वनडे और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 47 टेस्ट मैचों में 46.76 की औसत से 3320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 9 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं. रोहित के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 241 वनडे मैचों में 48.91 की औसत से 10882 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के नाम 30 शतक और 48 अर्धशतक है. इसके अलावा भारतीय कप्तान ने वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोहरे शतक का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट से पहले कंगारुओं को सदमे में डालेगा कोहली का ये 'विराट' रिकॉर्ड
वनडे इंटरनेशनल मैचों में 3 बार दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सिर्फ रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. वहीं, रोहित शर्मा के इंटरनेशनल टी20 मैचों की बात करें तो उन्होंने 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित शर्मा के नाम 4 शतक है. जबकि 29 बार रोहित शर्मा ने फिफ्टी का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढ़ें: WPL 2023: दिल्ली के कोच ने बताई कैसी चल रही तैयारी, वीडियो देख लग जाएगा अंदाजा