रोहित शर्मा (Rohit sharma) को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है लेकिन बहुत से रोहित शर्मा के फैंस बीसीसीआई (BCCI) के इस फैसले से खुश नहीं हैं. ट्विटर पर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर तमाम कमेंट देखे जा रहे हैं. हालांकि विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) से पहले ही यह अनाउंस कर चुके थे कि वह वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देंगे और तभी से रोहित शर्मा का नाम नये कप्तान के तौर पर निश्चित माना जा रहा था लेकिन अब रोहित शर्मा के फैंस ने नई डिमांड शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेंः india vs pakistan: फिर से होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच, अब जीतकर दिखाएंगे
सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के फैंस यह मांग कर रहे हैं कि रोहित को वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंपी जानी चाहिए. ट्विटर पर अंकित मिश्रा नाम के एक यूजर ने बीसीसीआई के टैग करते हुए लिखा कि "Make Rohit Sharam one day caption". वहीं, शिवम रॉय नाम के यूजर ने रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिखा कि हम बीसीसीआई से आपके लिए फाइटि करेंगे. लोकेश शांडिल्य ने भी बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे टीम का कप्तान होना चाहिए.
दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस निराश हैं. भारतीय टीम के सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट फैंस गुस्से में हैं और इस तरह की डिमांड होने लगी हैं. हालांकि टीम की वर्तमान स्थिति को देखें तो फिलहाल लगता नहीं कि वनडे टीम की कप्तानी में फिलहाल कोई बदलाव होने वाला है.
Source : Sports Desk