Rohit Sharma : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ प्रैक्टिस मैच खेलना है. ये मुकाबला 1 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. इसी मैदान पर टीम इंडिया अपने सारे लीग मैच खेलेगी, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि पहली बार इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. ऐसे में पिच को समझने के लिए प्रैक्टिस मैच काफी अहम रोल निभाने वाला है. खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस बात पर जोर दिया है कि ये प्रैक्टिस मैच काफी अहम रहेगा.
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को न्यूयॉर्क में वॉर्मअप मैच खेला जाएगा. चूंकि, कंडीशंस नई हैं, तो जाहिर तौर पर ये मैच दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के लिए खुद को इन परिस्थितियों में ढ़ालने के लिहाज से काफी अहम रहेगा. ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा कह रहे हैं कि, "टूर्नामेंट के पूरी तरह शुरू होने से पहले हमारे लिए कंडीशंस को समझना काफी अधिक जरूरी होगा, क्योंकि हमने इस मैदान पर इससे पहले कोई मैच नहीं खेला है. हमारी कोशिश रहेगी कि 5 जून को अपने शुरुआती मुकाबले से पहले यहां की कंडीशंस में खुद को ढ़ाल सकें. इसलिए हम इस मैच के जरिए मैदान को समझकर लय में आना चाहेंगे."
ग्राउंड है बेहद खूबसूरत
Some amazing first impressions of Nassau County International Cricket Stadium from the captains of India and Bangladesh at the #T20WorldCup 😲
Details 👇 https://t.co/LlbkSksYLs
— ICC (@ICC) May 31, 2024
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मुकाबले खेले जाने वाले हैं. इस मैदान पर 34 हजार दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. भारतीय कप्तान रोहित ने मैदान की खूबसूरती को लेकर कहा, न्यूयॉर्क का ग्राउंड बहुत खूबसूरत है और काफी खुला हुआ है. हम अब अपना पहला मैच खेलने के लिए बेताब हैं और स्टेडियम में माहौल को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता भी अच्छी है और उम्मीद है कि यह अच्छा रहेगा. न्यूयॉर्क के लोग विश्व कप देखने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि यह विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है, जो यहां पहली बार हो रहा है. मुझे यकीन है कि सभी टीमों के फैंस इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित होंगे और खिलाड़ी भी अपना अभियान शुरू करने के लिए बेताब होंगे."
ये भी पढ़ें : IND vs BAN : कितने बजे से शुरू होगा भारत-बांग्लादेश वॉर्म-अप मैच? जानें कहां देख सकेंगे लाइव
5 जून को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है. 5 जून को भारत अपना पहला लीग मैच आयरलैंड के साथ न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. हालांकि, भारतीय टीम इस मैदान पर पहले वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी और चाहेगी कि वह खुद को इन कंडीशंस में ढ़ाल ले.
Source : Sports Desk