/newsnation/media/media_files/2025/06/12/QuWuxD0JYm3x0lUj3rML.jpg)
Rohit Sharma at Wankhede Stadium (Image Source- Social Media )
Rohit Sharma: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. हिटमैन अब सीधे अगस्त में टीम इंडिया की जर्सी में वनडे मैच खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें टी और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. इसी बीच रोहित शर्मा गुरुवार यानी 12 जून को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई टी20 लीग का फाइनल मैच देखने पहुंचे जो श्रेयस अय्यर की टीम सोबो मुंबई फैलकंस और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मुंबई टी20 लीग का फाइनल देखने रोहित पहुंचे वानखेड़े स्टेडियम
रोहित शर्मा टी20 मुंबई लीग के एम्बेसडर हैं. वो आज सोबो मुंबई फैलकंस और मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स का फाइनल मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. रोहित शर्मा को वानखेड़े स्टेडियम में फैंस खुशी से झूम उठे. स्टेडियम रोहित-रोहित के नाम से गुंज उठा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Indian ODI skipper Rohit Sharma watching the Mumbai T20 League final match with T20 Mumbai Chairman Vihang Partap & MCA Chairman Ajinkya Naik 🔥. pic.twitter.com/sJTa9UiU0F
— Hitman (@hitmanfanfollow) June 12, 2025
HUGE ROAR FOR ROHIT SHARMA AT WANKHEDE DURING T20 MUMBAI LEAGUE FINAL 🇮🇳 pic.twitter.com/KhfdY7LrvR
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2025
दूसरा फाइनल हारे श्रेयस अय्यर
मुंबई टी20 लीग फाइनल की बात करें तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली सोबो मुंबई फैलकंस को 5 विकेट से हराकर मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने खिताब को अपने नाम कर लिया. 10 दिन के अंदर श्रेयस अय्यर दूसरी बार फाइनल हारे हैं. पहले आईपीएल 2025 में उनकी कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पढ़ा था. अब इस लीग में अय्यर की टीम फाइनल में हारी है.
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सोबो मुंबई फैलकंस ने 4 विकेट पर 157 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस लीग में श्रेयस अय्यर का बल्ला बिलकुल खामोश दिखा. वो फाइनल मैच में भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड का सिर्फ एक खिलाड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट में जड़ा है तिहरा शतक, 1990 में किया था ये कारनामा
यह भी पढ़ें: WTC Final: पैट कमिंस का कैच नहीं देखा तो क्या देखा, AUS vs SA मैच में मार्को जानसेन को इस अंदाज में किया आउट
यह भी पढ़ें: Plane Crash: साउथ अफ्रीका के सबसे विवादित कप्तान की प्लेन क्रैश में हुई थी मौत, जिसे माना जाता है एक रहस्य