Rohit Sharma IPL 2023: टीम इंडिया में इन दिनों खिलाड़ियों का इंजरी होने का सिलसिला जारी है. बता दें कि जून में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. ऐसे में खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम इंडिया की चिंताएं बढ़ा दी है. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं लगता कि वर्क लोड को लेकर आईपीएल 2023 से कोई खिलाड़ी खुद को दूर करेगा. पहले जसप्रीत बुमराह और अब श्रेयस अय्यर की इंजरी बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी है. कप्तान रोहित ने साफ किया है भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले र्त लोड मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों और खुद खिलाड़ियों पर होगी.
'कोई खिलाड़ी आईपीएल मैचों से हटेगा.. मुझे संदेह है'
ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद रोहित ने कहा, ‘यह चिंताजनक है. हमें उन खिलाड़ियों की कमी खल रही है जिन्हें वास्तव में प्लेइंग इलेवन में रहना था.’ उन्होंने कहा, ‘वे (खिलाड़ी) सभी मैच्योर हैं. इसलिए वे अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रख सकते हैं और अगर उन्हें लगता है कि क्रिकेट अधिक हो रहा है तो वे इस बारे में बात कर सकते हैं और एक या दो मैचों से खुद को अलग कर सकते हैं. वैसे मुझे संदेह है कि ऐसा होगा.’
यह भी पढ़ें: Team India : हार के बाद इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज, BCCI एक्शन में
आईपीएल का 17 वां सीजन 28 मई को समाप्त होगा, जिसके बाद टीम इंडिया को लंदन के ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के लिए सिर्फ एक सप्ताह से अधिक का ही समय मिलेगा.
'आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दे दिए हैं संकेत'
उन्होंने आगे कहा, 'अब सबकुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी के ऊपर डिपेंड करता है. अब उनके मालिक वही हैं. हमने टीमों को कुछ संकेत दे दिए हैं लेकिन आखिर में सब कुछ फ्रेंचाइजी के ऊपर डिपेंड करता है. इससे भी ज्यादा जरूरी खिलाड़ियों के ऊपर डिपेंड करता है. सब लोग समझदार हैं और उन्हें अपनी बॉडी का खुद ख्याल रखना होगा.'
चोट से क्यों नहीं उभर रही टीम इंडिया?
उन्होंने कहा, ‘हम अपनी तरफ से उनके कार्यभार प्रबंधन को लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. मैं मैं विशेषज्ञ नहीं हूं जो आपको बता सकूं कि चोट फिर से क्यों उभर रही हैं. हमारी चिकित्सा टीम इस पर ध्यान दे रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि विश्व कप तक हमारे 15 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार रहें.’
यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav Golden Duck: ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सूर्या ने लगाया गोल्डन डक की हैट्रिक, ट्विटर पर भड़के फैंस
रोहित ने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब आप बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं तो चोटिल होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस पर बहुत अधिक गौर नहीं करते हुए आप उन्हीं चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं जो आपके हाथ में हैं. चोटिल होने पर खिलाड़ियों को भी निराशा होती है. वह खेलना चाहते हैं इसलिए यह दुखद है, लेकिन आखिर में आप इस मामले में कुछ खास नहीं कर सकते.’