Advertisment

Rohit Sharma : बैंगलोर में रोहित शर्मा से नहीं बनते रन, रिकॉर्ड है बेहद डरावना

Rohit Sharma : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बैंगलोर में अब तक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कैसा प्रदर्शन किया है? आइए यहां आपको बताते हैं आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Record

Rohit Sharma Record( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Rohit Sharma : भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हर हाल में बल्ले से बड़ी पारी खेलना चाहेंगे, क्योंकि शुरुआती दोनों मैचों में वह बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए थे. लेकिन, अगर आप बैंगलोर में हिटमैन के रिकॉर्ड पर गौर करें, तो वो बहुत ही निराशाजनक है, जो खुद कप्तान की चिंता बढ़ा रहा होगा...

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 29 रन बनाए हैं. प्रदर्शन की बात करें, तो पहला मैच उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगली बार 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उन्होंने टी-20 आई मैच खेला, जिसमें वह 18 रन पर आउट हुए. तीसरा मैच 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला, जिसमें वो सिर्फ और सिर्फ 9 रन पर ही पवेलियन लौट गए. इस तरह खेले गए तीनों टी-20 मैचों में वह बड़ी पारी नहीं खेल सके. ऐसे में आज हिटमैन अपने पुराने प्रदर्शन को भुलाकर चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

शुरुआती 2 मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए हिटमैन

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए शुरुआती 2 मैचों में रोहित शर्मा खाता खोलने में भी संभव नहीं हो पाए हैं. पहले मैच में जहां वह शुभमन गिल की गलती के कारण रन आउट का शिकार हो गए थे, तो वहीं दूसरे मैच में वह गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे. अब बैंगलोर में रोहित शर्मा के फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे. 

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी मदद? जानें कैसा बर्ताव करेगी चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच

ये भी पढ़ें : IND vs AFG : कब, कहां, कितने बजे शुरू होगा तीसरा T20I, जानें फ्री में कहां देख सकते हैं LIVE

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप MS Dhoni रोहित शर्मा rohit sharma record Rohit Sharma vs MS Dhoni india vs afghanistan 3rd t20
Advertisment
Advertisment
Advertisment