Rohit Sharma On Team India Middle Order: वनडे वर्ल्ड कप का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इससे पहले 30 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना है. एशिया कप के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान होने बाकी है. इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देते हुए साफ कर दिया है कि उन्हें मजबूत टीमों के खिलाफ दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. इस समय भारतीय टीम अपनी मीडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. ऐसे में एशिया कप में टीम के पास इस समस्या को दूर करने का बेहतरीन मौका होगा.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की इंजरी होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतर पाए. इसे लेकर रोहित शर्मा काफी चिंतित भी हैं और उन्होंने खिलाड़ियों को साफ संकेत भी दे दिए हैं कि किसी भी खिलाड़ी का टीम में चयन उसके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले 4 से 5 सालों में हमारे खिलाड़ी काफी तेजी से चोटिल हुए हैं, जिसकी वह से टीम को काफी नुकसान हुआ है. जब कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और टीम में उपलब्ध नहीं होता तो आप अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ कई अलग चीजें ट्राई करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली क्यों नहीं खेल रहे हैं टी20 क्रिकेट? भारतीय कप्तान ने खुद किया खुलासा
रोहित ने कहा कि हमारे सामने इस वक्त काफी सारे सवाल हैं जिनका जवाब हमें एशिया कप में ढूंढना है. मैं कुछ खिलाड़ियों को दबाव में खेलते हुए देखना चाहता हूं कि वह मजबूत टीमों के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. काफी सारे विकल्प मौजूद होने से आपके लिए चीजे आसान हो जाती है ना कि सिर्फ 1 या 2. मुझे लगता है कि राहुल और अय्यर तय समय तक फिट हो जायेंगे और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर होगी.
Source : Sports Desk