रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के साथ शेयर की एक तस्‍वीर, जानें इसके पीछे का राज

इस तस्‍वीर में रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल साथ खड़े हैं. दोनों 45-45 नंबर वाली टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यही नंबर इस तस्‍वीर का राज है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के साथ शेयर की एक तस्‍वीर, जानें इसके पीछे का राज

रोहित शर्मा का फाइल फोटो

Advertisment

India vs West Indies: गयाना में आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच है. इससे पहले टीम इंडिया के ओपनर बल्‍लेबाज रोहित शर्मा ने एक ऐसी तस्‍वीर पोस्‍ट की है जिसके पीछे की कहानी बड़ी है. इस तस्‍वीर में रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल साथ खड़े हैं. दोनों 45-45 नंबर वाली टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल यही नंबर इस तस्‍वीर का राज है.

बता दें कि रोहित शर्मा और क्रिस गेल की टीशर्ट का नंबर 45-45 है. दोनों संख्‍याओं का योग 90 है. विश्‍व की किसी गेंदबाजी की धार को कुंद करने वाले इन आपेनर बल्लेबाजों ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 छक्के जड़े हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी-शाह ने क्‍या कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाकर गलत किया?

गेल ने जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 529 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 371 अंतरराष्ट्रीय छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिस गेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं, जबकि रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल का यह आखिरी वनडे सीरीज होगा.

यह भी पढ़ेंः भारत-वेस्‍टइंडीज पहला One Day INternational आज, जानिए मैच की पूरी जानकारी

अब भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच 3 मैचों की सीरीज में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि छक्‍कों के मामले में कौन किस पर भारी पड़ेगा. बता दें विश्‍व कप 2019 के सेमी फाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत अब नई शुरुआत करने जा रहा है. वेस्‍टइंडीज के साथ होने वाली तीन एक दिनी मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गयाना में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले तीन T-20 मैचों की सीरीज भारत 3-0 से जीत चुका है. भारत की कोशिश होगी कि जीत के इस क्रम को जारी रखा जाए.

Playing 11 (May Be)

भारत : विराट कोहली (Virat Kohli), रिषभ पंत, रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, मो शमी, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल

वेस्‍टइंडीज : जेसन होल्‍डर, शाई होप, इरविन लुइस, क्रिस गेल, नीलोलस पूरन, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, केमर रोच, ओशाना थॉमस, फबियान ऐलन

Rohit Sharma Ind Vs Wi Crish Gayle first odi
Advertisment
Advertisment
Advertisment