IND vs AUS 3rd Test match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में भारत की नजर जीत पर रहेंगी क्योंकि भारत जीत के विजय रथ से उतरना नहीं चाहेगा. मैच की बात करें तो वैसे तो पूरी टीम अपना बेस्ट देने की कोशिश में रहेगी. लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए 100 फीसदी से भी ज्यादा दे सकते हैं. आपको बताते हैं कौन-कौन से वो भारतीय प्लेयर्स हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2023 : स्टोक्स ही बनेंगे धोनी की कमजोरी, ट्रॉफी का टूट सकता है सपना!
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की बात करें तो खेल अभी तक मिलाजुला ही रहा है. इंदौर के मैदान पर रोहित का बल्ला भी वैसे खूब रन बनाता है. औसत की बात करें तो 50 से ऊपर का औसत रोहित का रहा है. अब जब लाल मिट्टी की पिच बताई जा रही है तो फिर रोहित का चलना और भी जरूरी हो गया है. तेज गेंदबाजों के खिलाफ रोहित के पास समय ही समय होता है. इसलिए रोहित तीसरे मुकाबले में धूम मचा सकते हैं.
शुभमन गिल
शुभमन गिल को तीसरे मुकाबले के लिए टीम में चुना गया है. शुभमन गिल एक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पर केएल राहुल को खिलाने के चक्कर में शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा जा रहा था. अब जब शुभमन गिल की वापसी हो गई तो ये खिलाड़ी अपने आप को साबित करना चाहेगा. करेंट फॉर्म को देखते हुए शुभमन गिल तीसरे मैच में कमाल कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी के लिए तीसरा मुकाबला खास हो सकता है. पिच तेज गेंदबाजों के अनुरूप बताई जा रही है. ऐसे में शमी अपना विकराल रूप दिखा सकते हैं. पहले 2 टेस्ट मैचों में शमी ने अच्छा खेल टीम के लिए दिखाया है. ऐसे में तीसरे मैच में शमी लीड विकेट टेकर गेंदबाज रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें: On This Day: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने खेली थी वो ऐतिहासिक पारी जिसे देख झूम उठा था पूरा देश
भारत -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच टीम:
भारत:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, बेंच, शुभमन गिल, इशान किशन, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट , उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया:
पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर